Whatsapp Image 2020 12 17 At 13.47.24

लोकतंत्र की हत्या करना चाह रही हेमन्त सरकार!

मो०अरबाज / लातेहार

झारखंड राज्य में पंचायत चुनाव समय पर ना करवा कर राज्य की हेमंत सरकार लोकतंत्र की हत्या करने की साजिश रच रही है। ताकि समय पर चुनाव ना होने के कारण केंद्र के द्वारा पंचायतों के लिए आने वाले पैसे को डकार ने का काम किया जा सके। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और बरवाडीह प्रखंड प्रभारी ध्रुव पांडे ने बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के दौरान कहीं । धरने के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला करते हुए श्री पांडे ने कहा कि जहां देश के अन्य राज्यों में पंचायत के चुनाव समय पर कराए जा रहे हैं वहीं झारखंड की सरकार इस चुनाव को करवाने में आनाकानी करने का काम कर रही है जिसके खिलाफ हमारी पार्टी सड़क से सदन तक सरकार का विरोध करने का काम करेगी वहीं राज्य की सरकार राज्य के खनिज संपदा को लूट वाले का भी काम कर रही है । वही धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रखंड महामंत्री प्रदीप सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जनता के हक और अधिकारों का हनन करते हुए अपराधियों बलात्कारियों के संरक्षण के लिए काम कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण है राज्य में बढ़ते हत्या दुष्कर्म की घटनाएं । वहीं पार्टी के महामंत्री मनोज प्रसाद ने भी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए राज्य की जनता के शोषण करने के साथ-साथ अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने वाली सरकार बताया उन्होंने कहा कि राज्य में जहां अपराधी बेलगाम है वहीं युवा बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और सरकार का रोजगार देने का वादा झूठा साबित हो रहा है । वह इस दौरान एक दिवसीय धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को एक मांग पत्र सौंपने का काम किया । प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरने की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की वहीं संचालन पार्टी के महामंत्री मनोज प्रसाद ने किया जबकि मौके पर भारतीय जनता पार्टी नमो ऐप के लोकसभा संयोजक दिलीप सिंह यादव, छात्र नेता आदित्य कुमार यदुवंशी, युवा मोर्चा के नेता विकास कुमार सिंह, किसान मोर्चा के संयोजक मनोज यादव, प्रवीण कुमार, पप्पू संतोष कुमार सिंह, बिगनी देवी ,छिपादोहर युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अजय प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via