20210116 094547

श्री रामरेखा धाम में पूजन अनुष्ठान कर महानिधि समर्पण का शुभारंभ.

सिमडेगा : तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर महानिधि समर्पण का शुभारंभ शुक्रवार को सिमडेगा के श्रीरामरेखा धाम में विशेष पूजन अनुष्ठान किया गया। विहिप के तत्वावधान में श्रीरामरेखा धाम में विशेष पूजन अनुष्ठान के साथ श्रीराम मंदिर निर्माण महानिधि समर्पण का शुभारंभ किया । विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने विधिवत पूजन अनुष्ठान किया। मौके पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूजन आरती के बाद जिला में सबसे पहला निधि समर्पण रशीद रामरेखा धाम के नाम से काटा गया। गौरतलब है कि भगवान श्रीराम अपने वनवास काल में रामरेखा धाम पंहुचे थे। नगर उपाध्यक्ष ने कहा कि जहाँ राम के चरण पड़े वहीं से उनके मंदिर निर्माण के लिए महानिधि समर्पण का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा।

रामरेखा धाम के बाद सरनास्थल पर पूजन अनुष्ठान किया गया । उन्होंने कहा कि जिले के हरेक गांव तक महानिधि समर्पण के कारसेवक पंहुचेगे और घर घर से सहयोग लेकर अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भेजा जाएगा।
मौके पर श्रीरामरेखा धाम विभाग समिति, विहिप, बजरंग दल के पदधारियों सहित रामरेखा बाबा उमाकांत जी महाराज विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव नगर परिषद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू रामरेखा धाम के सचिव अमरनाथ बामलिया रामरेखा धाम से जुड़े ओम प्रकाश अग्रवाल जिले के धार्मिक स्थलों के विकास से जुड़े भुनेश्वर सेनापति पतंजलि योगपीठ के देवेंद्र सोनी के अलावे धार्मिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सिमडेगा, शम्भु कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via