20210217 201054

शहीद हमेशा लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं : सुखदेव भगत.

लोहरदगा : अमर शहीद वीर बुधु भगत के जयंती के अवसर पर नवयुवक सरना समिति मैना बगीचा के तत्वावधान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुखदेव भगत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा भगत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए सर्वप्रथम मैना बगीचा में स्थित वीर बुधु भगत की प्रतिमा पर सोमा पाहन के द्वारा विधिवत आदिवासी रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि अमर शहीद वीर बुधु भगत लरका आंदोलन के पराक्रमी योद्धा थे इतिहास में इनको जो स्थान मिलना चाहिए वह नहीं मिला। स्वतंत्रता आंदोलन 1857 से पहले 1828 से 1832 ईसवी तक वीर बुधु भगत ने अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन बिगुल फूंका था। उस समय ब्रिटिश सरकार ने वीर बुधु भगत के ऊपर जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 1000 का इनाम रखा था। उन्होंने कहा कि शहीद हमेशा लोगों को प्रेरणा देने का काम करते हैं उनके बताए मार्ग पर चलना यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले शहीद वीर बुधु भगत इस राज्य के ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने अपने साथ साथ अपने दोनों बेटे हलधर और गिरधर को भी आजादी की लड़ाई में शामिल कर साथ में शहीद हो गए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से आलोक कुमार साहू मोहन दुबे, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, कुणाल अभिषेक, कमलेश कुमार, प्रतीक मोनी, सुमित सिन्हा, मनोज भगत, कार्तिक कुजुर, सत्यजीत सिंह, लाल विकास शाहदेव लक्षु उरांव, विनोद उरांव, रोशन मुंडा, सुभाष उरांव, कमलेश कुजूर, प्रकाश उरांव, सुनील उरांव हरि उरांव, जयराम उरांव, मंगलेश्वर उरांव, विमल टोप्पो, संतोष कुमार, साबो उरांव, गीता उरांव, अनीता उरांव, मरियम उरांव, बसंती उरांव सहित विभिन्न गांव के खोड़हा शामिल हुए।

लोहरदगा, प्रीतम कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via