20210219 200438

मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा का युवा प्रीमियर लीग सीजन 5 की आगाज.

राँची : मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा का तीन दिवसीय युवा प्रीमीयर लीग सीजन 5 का आगाज आज एग्रीकल्चर मैदान कांके में हो चुका है। टूर्नामेंट 18,19,और 20 फरवरी तक चलेगी। रांची शाखा के द्वारा तैयार की गई 6 टीम खेलने मैदान में उतर चुकी है। तीन दिवसीय युवा प्रीमियर लीग का उद्घाटन गणेश वंदना से हुई। उद्घाटन के दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रभात साबू, मुकेश जाजोदिया,विष्णु प्रसाद वरुण जालान, वरिष्ठ सदस्य रमन बोरा, संदीप जाजोदिया एवं रांची शाखा के अध्यक्ष मनीष लोधा,सचिव अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश दलानिया, साउथ शाखा के सचिव पीयूष विजयवर्गीय उपस्थित थे।

मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मैच बालाजी चैलेंजर वर्सेस श्याम सुपर किंग के बीच खेला गया। श्याम सुपर किंग पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाएं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे बालाजी चैलेंजर 82 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई और 34 रानो से मैच हार गई। दूसरा मैच ऋषभ स्ट्राइकर वर्सेस गोपाल गैंग्स के बीच खेला गया। ऋषभ स्ट्राइकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाएं। लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी गोपाल गैंग्स 4 विकेट्स से मैच जीत गई। तीसरा मैच श्री जीन रॉयल वर्सेस कृष्णा समशर्स के बीच खेला गया।कृष्णा समशर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाएं जवाबी पारी में रिचिंग रॉयल्स 5 विकेट से मैच जीत गई। चौथा मैच श्याम सुपर किंग वर्सेस गोपाल गैंग्स के बीच खेला गया। श्याम सुपर किंग पहले बल्लेबाजी करते हैं 84 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई जवाबी पारी में उतरी गोपाल गैंग्स 9 विकेट से मैच जीता। पांचवा मैच ऋषभ स्ट्राइकर वर्सेस कृष्णा समशर्स के बीच खेला गया।कृष्णा समशर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। लक्ष्य प्राप्ति करने उतरे ऋषभ स्ट्राइकर 121 बना पाए और 4 रानो से मैच हार गए।

टूर्नामेंट चेयरमैन मंच के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबड़ा,मुकेश जाजोदिया और मंच के खेलकूद प्रभारी रवि आनंद और नटवर बाजोरिया के देखरेख में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via