Fb Img 1633526284692

दुमका के मसानजोर में मयूराक्षी नदी के बीच घंटों टीले पर फंसी रही युवती, रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया

सौरभ सिन्हा
दुमका:- दुमका के मसानजोर में मयूराक्षी नदी के मझधार में एक युवती कई घंटे तक एक टीलानुमा चट्टान पर फंसी रही। यह घटना बुधवार को दुमका जिला के मसानजोर के पास रानीबहाल पुल की नीचे हुई। आसपास के लोगों की सूचना पर मसानजोर और टोंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर युवती को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया। दरअसल टोंगरा थाना क्षेत्र के मुड़जोड़ा गांव की करीब 18 वर्षीय प्रतिमा हांसदा बुधवार को तड़के सुबह करीब 4.30 बजे शौच के लिए नदी के किनारे गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई।
इन्हें भी पढ़े:-PSA उद्घाटन का किया बीजेपी ने बिरोध, PM केयर्स फंड से बना है प्लांट, सीएम का उद्घाटन करना समझ से परे : संजय सेठ
इन दिनों मयूराक्षी में पानी का जलस्तर बढ़ा रहने के कारण मसानजोर डैम का 7 गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। डैम के प्रत्येक गेट से प्रति घंटा 2500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से छोड़े जाने के कारण नदी की धार काफी तेज है। इसी तेज धार में वह युवती बह गई थी। मयूराक्षी नदी में कई स्थान पर चट्टान है। रानीबहाल पुल के नीचे ऐसे ही टीलानुमा चट्टान को प्रतिमा ने पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच गई। पर काफी देर तक वह नदी के बीच टीला पर फंसी रही। वहां से निकलना उसके लिए चुनौती थी। इस बीच सुबह हो गई। सुबह आसपास के लोगों की उस पर नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। मसानजोर के थाना प्रभारी मनोज राय ने बताया कि युवती को सुरिक्षत निकाल कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इन्हें भी पढ़ें;-गुमला, शहर के दीप नगर में दिनदहाड़े रिटायर्ड आर्मी मैन की गला रेत कर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via