20201126 065725

मैट्रिक-इंटर का रजिस्ट्रेशन शुरू, 2 दिसंबर है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख.

Team Drishti.

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म 7 दिसंबर तक भरा जाएगा। यह रजिस्ट्रेशन सत्र 2020-22 के लिए होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें करीब 7 लाख बच्चों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही।

इस बार भी ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा। विद्यार्थियों को फॉर्म डीईओ के पास ऑनलाइन सब्मिट करना होगा। बिना लेट फाइन के विद्यार्थी इसे 2 दिसंबर तक डीईओ ऑफिस में सब्मिट कर सकते हैं। 3 दिसंबर तक डीईओ को सभी फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा। बिना किसी लेट फाइन के 7 दिसंबर तक चालान जमा किया जा सकता है। जबकि लेट फाइन के साथ 11 दिसंबर तक चालान के माध्यम से फीस का भुगतान किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के बाद ही विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन संख्या मिलेगी, जिसके आधार पर ही 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए वे आवेदन कर सकेंगे। जैक सचिव ने बताया है कि नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए भी परीक्षा फार्म एक साथ भरा जाएगा।

जैक ने सभी हाई स्कूलों व इंटर कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे अपने संबंधित डीईओ से 3 दिसंबर तक सभी आवेदनों की स्वीकृति करवा लें। रजिस्ट्रेशन का आवेदन देने के बाद चालान के साथ बैंक में ही फीस जमा किया जाएगा। मार्च में होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएंइस सत्र में कोरोना की वजह से मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएगी जैक इसकी तैयारी में जुट गया है। दिसंबर माह में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए नए पैटर्न पर मॉडल पेपर भी जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via