20210106 202951

गणतंत्र दिवस-2021 की तैयारियों को लेकर डीसी सभागार में बैठक सम्पन्न.

हजारीबाग : गणतंत्र दिवस 2021 की तैयारियों को लेकर 6 जनवरी दिन बुधवार को हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में डीसी श्री आनन्द ने कहा,कि गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम हजारीबाग के कर्जन ग्राउण्ड में होगा । बैठक में डीसी श्री आनन्द ने उपस्थित अधिकारियों से व्यापक चर्चा के बाद गणतंत्र दिवस में होने वाले आयोजनों को कोरोना के को लेकर राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के उपरांत ही अंतिम निर्णय लिए जाने की बात कही ।

बैठक में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल एवं झण्डोत्तोलन स्थान का रंग-रोगन एवं साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कराने सहित कार्यक्रम स्थल पर मास्क एवं सेनिटाइजर की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया । वहीं आकर्षक परेड कार्यक्रम को लेकर सम्बन्धित सेना के टुकड़ियों जिसमें सीमा सुरक्षा बल ( BSF ),मेरू का एक प्लाटून,सीआरपीएफ का एक प्लाटून,जैप का एक प्लाटून,जिला पुलिस बल का एक प्लाटून,एनसीसी सीनियर एवं जुनियर,गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून को तैयारी करने की बात कही । बैठक में गणतंत्र दिवस 2021 के अवसर पर प्रभात फेरी के दौरान शुरुआती एवं अंतिम स्थल का निरिक्षण कर उचित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया ।

बैठक में डीसी श्री आनन्द ने आयोजन स्थल पर शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सहित मैदान, स्मारक स्थल, शहीद स्थल की समुचित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। डीसी श्री आनन्द ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब,वधशाला के प्रतिष्ठानों को पूर्णतः बन्द रखने का निर्देश सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी को दिया। बैठक में हजारीबाग जिले के डीसी आदित्य कुमार आनन्द के अलावे डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,एसी रण्जीत कुमार लाल,एसडीओ सदर/बरही विद्या भूषण कुमार एवं कुमार ताराचन्द, निदेशक डीआरडीए उमा महतो, अपर समाहर्ता भू.ह.प्रदीप तिग्गा, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, एसडीपीओ, सीसीआर सहित पुलिस पदाधिकारी, एनजीओ, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधी मौजूद थे।

हजारीबाग, कुंदन लाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via