20210324 194317

रिन्यूअबल एनर्जी उप समिति की बैठक संपन्न.

राँची : फेडरेशन चैंबर के रिन्यूअबल एनर्जी उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। यह कहा गया कि डोमेस्टिक और काॅमर्षियल सब्सिडी में काफी बडा अंतर है। रेसिडेंसियल कोें 50 फीसदी, सर्विस सेक्टर को 30 फीसदी जबकि काॅमर्षियल सेक्टर को 10 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान है। काॅमर्षियल सेक्टर मेे भी सोलर एनर्जी को बढावा देने के लिए उसमें सब्सिडी बढाने की आवश्यकता है। सदस्यों ने कहा कि काॅमर्षियल में बिजली की ज्यादा खपत है तथा वे अधिक बिजली उपभोग करते हैं। यदि उद्योग जगत सोलर एनर्जी की तरफ जाते हैं तो सरकार की अपनी विभागीय बिजली की बचत के साथ ही फ्यूल एवं कोल की भी बचत होगी।

उप समिति चेयरपर्सन ज्योति कुमारी ने कहा कि सरकार ने काॅमर्षियली 10 फीसदी सब्सिडी देने की जो बात कही है उसमें यह शर्त है कि ऑन ग्रीड होना चाहिए जिससे ग्रीड का खर्च तथा बैटरी का खर्च दोनों ग्राहक को वहन करना पडता है जिससे टोटल काॅस्ट बढ जाता है। ऐसे में ज्रेडा द्वारा काॅमर्षियल वालों को सब्सिडी को 10 फीसदी से कुछ प्रतिशत और बढाने पर विचार करना चाहिए।

सदस्यों द्वारा यह भी कहा गया कि ग्राहकों की आशंकाओं के सुलभ समाधान हेतु ज्रेडा को ग्राहकों के लिए एक टाॅल फ्री नंबर भी जारी करना चाहिए। बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, अमित शर्मा, उप समिति चेयरपर्सन ज्योति कुमारी, सदस्या मोनिका मेहता के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशीप में विजयी खिलाडियों को चैंबर द्वारा प्रोत्साहित किया गया
दुर्ग, छत्तीसगढ में वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशीप में रांची के अशोक कुमार गुप्ता (जो एसोसियेशन के सचिव भी हैं) को मास्टर्स वर्ग में बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया का खिताब तथा जूनियर वर्ग में हेमा कुमारी को बेस्ट लिफ्टर ऑफ इण्डिया का खिताब प्राप्त होने पर आज चैंबर भवन में इन खिलाडियों को फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज द्वारा सम्मानित किया गया। विदित हो कि इस चैंपियनशीप में अशोक कुमार गुप्ता, हेमा कुमारी और हिमा तिर्की को गोल्ड, प्रतिभा हेमरोम और सचिन कुमार गुप्ता को सिल्वर प्राप्त हुआ। डेविड टोप्पो ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया एवं कहा कि नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशीप में आप सभी खिलाडियों ने झारखण्ड का नाम रौशन किया है। आप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी अच्छा प्रदर्षन करें। साथ ही उन्होंने फेडरेशन चैंबर की ओर से झारखण्ड पावरलिफ्टर्स एसोसियेशन को खिलाडियों की आवष्यकताओं के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

चैंबर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, महासचिव राहुल मारू, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, नवजोत अलंग, सदस्या ज्योति कुमारी, मोनिका मेहता, झारखण्ड पावरलिफ्टर्स एसोसियेशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता, सह सचिव सुजाता भकत, कोषाध्यक्ष अजय पोद्दार के अलावा कई खिलाडी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via