20201205 182816

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित बैठक संपन्न.

गिरिडीह, दिनेश

गिरिडीह : शनिवार को उपायुक्त द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग व कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा गई। निकट भविष्य में वैक्सीन की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने किए जा रहे सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की तथा कोविड-19 से आम जनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।

उपायुक्त द्वारा कोल्ड चेन मैनेजमेंट, डाटा बेस संधारण तथा वैक्सीनेटर के डाटा बेस संधारण आदि तथा अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संधारण की समीक्षा की गई तथा सिविल सर्जन को इससे संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोल्ड चेन मैनेजमेंट को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया गया है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु जल्द ही वैक्सीन आने की उम्मीद है। ऐसे में सरकार द्वारा वैक्सीन के भंडारण (स्टोरेज) और वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) से जुड़ीं तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। इसके लिए पीएचसी स्तर पर भंडारण के लिए शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) की व्यवस्था की जा रही है ताकि वैक्सीन को एक नियत तापमान पर संरक्षित रखा जा सके।

इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि कोल्ड चेन मैनेजमेंट हेतु भवन, बिजली एवं मैन पावर की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि वैक्सीन आने के पश्चात सुनियोजित तरीके से कोविड-19 का टीका लगाया जा सकें तथा आवशयकतानुसार MPW की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही कोल्ड चेन प्वॉइंट हैंडलर एवं वैक्सीनेटर की नियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए जिले के क्षेत्रीय और जिला स्तरीय वैक्सीन सेंटर की कमियों को आंकने का काम भी शुरू हो गया है। जिला स्तर का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। साथ ही सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि वह अपने यहां मौजूद कोल्ड स्टोरेज और उसके उपकरणों की तुरंत मरम्मत कराएं जिससे कि वैक्सीन डेवलप होने के बाद उसका इस्तेमाल हेतु उपयोग की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via