20201214 194437

हजारीबाग के परिसदन भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : सोमवार को हजारीबाग के परिसदन भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 से सम्बन्धित एक बैठक नगर निगम हजारीबाग की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करना एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है बताया गया। नगर आयुक्त माधवी मिश्रा द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक का बैग पूर्णतः प्रतिबन्धित है तथा इसका उपयोग करने पर जुर्माना वसूला जा सकता है।

सभी दुकानदारों को नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया,कि वे अपनी दुकानों में एक साइनेज लगाएँ। जिसमें उल्लेख हो कि “यहाँ प्लास्टीक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है तथा ग्राहकों से अनुरोध है,कि वे अपने साथ थैला ले कर आएँ। सभी दुकानदारों तथा प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया कि उनके द्वारा आस-पास के परिसर तथा सड़कों पर प्रदूषित जल नहीं बहाया जाए। इस के अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिन्होंनें होल्डिंग टैक्स नहीं जमा किया है वे अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर दें तथा जिन्होंनें सैफ की जानकारी गलत दी है उन्हें सुधरवा लें। जिन्होंनें ट्रेड लाइसेंस नही बनवाया है,वे जल्द से जल्द बनवा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा नियम संगत कठोर कारवाई किया जाएगा।

बैठक में उप महापौर राज कुमार लाल,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष एवं विशाल मेगा मार्ट,वी टू,स्वदेशी नेक्सट,इंद्रलोक टावर मॉल,सिटी लाईफ,वेल मार्ट,कोलकाता बाजार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via