Videocapture 20210208 104801

मृतक नेवी के अफसर सूरज दुबे के पैतृक आवास पहुंचे मंत्री मिथलेश ठाकुर.

गढ़वा : यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है सर प्लीज़ इसका जांच सीबीआई से कराइये क्योंकि की मेरे भाई को विभत्स तरीका से मारा गया है यह करुण आवाज नेवी के अफसर सूरज दुबे के भाई नीरज की थी जिसने सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर से गुहार लगा रहे थे।

सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर मृतक नेवी के अफसर सूरज दुबे के पैतृक आवास आज पलामू के पूर्वडीहा गांव पहुँचे जहां, मंत्री के गांव में पहुँचते ही गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव वाले अपने गांव के होनहार जवान की मौत का सदमा बर्दास्त नही कर पा रहे है। पूरा गांव गम के माहौल में है। परिजनो को यकीन ही नही है कि मेरा सूरज अस्त हो गया है। मंत्री के पहुँचते ही परिजन मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे है।

परिजनों का कहना है कि मेरा बेटा घर से निकला ड्यूटी के लिए चेन्नई तक पहुँचा आखिर वह 14 सौ किलोमीटर दूर पालघर कैसे पहुँचा यह बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश है। उसका दोस्त आखिर बार-बार फोन क्यो कर रहा था। पालघर एसपी का फोन आया था उन्होंने बताया कि सूरज घायल है। मेरे भाई को शहीद का दर्जा मिले और इसका खुलासा जल्द से जल्द हो। घर पर किसी को भी फिरौती के लिए फोन नही आया है।

इस मौके पर मिथलेश ठाकुर नें कहा कि निश्चित रूप से यह दुख की घड़ी है पलामू प्रमंडल के लिए ही नही पूरे राज्य के लिए। वीर सपूत जो नौसेना में थे उनकी जघन्य हत्या महाराष्ट्र के पालघर में की गई है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए यह कम है। हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे अभी झारखंड के गृह सचिव से बात कर महाराष्ट्र और तमिलनाडु के पुलिस से संपर्क करवाकर इसकी जांच तय सीमा में करने की बात करेंगे हमारी राज्य की पुलिस बहुत सक्षम है। वैसे भी महाराष्ट्र पुलिस काफी सक्रिय है आने वाले एक दो दिनों में इसका खुलासा हो जाएगा।यदि घटना का उद्भेदन नही हो पाता है तो परिवार के लोग जिस एजेंसी से चाहेंगे उस एजेंसी से जांच करवाई जाएगी।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via