20210516 153239

मंत्री मिथलेश ठाकुर नें सदर अस्पताल में डायलेसिस सेंटर का उद्घाटन किया.

गढ़वा : गढ़वा के स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर इनदिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। इस दौरान वे रविवार को सदर अस्पताल में डायलेसिस सेंटर का उद्घाटन नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर वे दो बेड में लगे मशीन का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात मंत्री मिथलेश ठाकुर ने सदर अस्पताल परिसर में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए कहा कि गढ़वा सदर की व्यवस्था में अब काफी सुधार हो गया है, मल्टी स्पेशलिटी सदर अस्पताल को बनाना है इसके लिए आज हमने सदर अस्पताल में डायलेसिस सेंटर का उद्घाटन किया है क्योंकि इस क्षेत्र के लिए यह काफी जरूरी था, इससे लोगो को बहुत कम चार्ज पर यह डायलेसिस बेड उपलब्ध हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूरा देश अभी संक्रमण से गुजर रहा है लोगो की जान भी जा रही है और सबसे ज्यादा अगर किसी से जान गई है तो वह है ऑक्सीजन की कमी के कारण। हमें यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि गढ़वा जिले राज्य का पहला ऐसा जिला है जहां सबसे पहने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापित की गई है यहाँ पर यूपी,छतीसगढ़ के मरीज भी आकर अपना इलाज करवा रहे है और ऑक्सीजन का लाभ ले रहे है आज यह ऑक्सीजन संजीवनी के रूप में साबित हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि आप हमें मदद करे आपके बिना हम लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते क्योंकि ज्यादा संसाधन आपके पास है।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via