Img 20201109 Wa0063

धरना में पहुंचे विधायक डॉ. सरफराज, कहा- मजदूर विरोधी नीति अपना रहा है कोलियरी प्रबंधन.

Giridih, Dinesh.

गिरिडीह : एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के विरोध के बाद से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से चल रहे धरने में गांडेय के जेएमएम विधायक सरफराज अहमद भी शामिल हुए. विधायक ने प्रबंधन के निर्णय को मजदूर विरोधी बताया.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन
एमपीएल को कोयला का ऑफर दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन की तरफ से दिए जा रहे धरना में गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद भी शामिल हुए. इसको लेकर ओपेनकास्ट पहुंचे विधायक ने साफ कहा कि एमपीएल को कोयला का ऑफर दिया जाना कहीं न कहीं मजदूर और ट्रक के व्यवसाय से जुड़े लोगों के खिलाफ है. कोलियरी प्रबंधन को ट्रक से लोड करने पर गति देनी चाहिए थी. ताकि असंगठित मजदूरों के साथ साथ ट्रक के मालिक, चालक, सह चालक और इससे जुड़े लोगों को काम मिलता. असंगठित मजदूरों के हित में काम नहीं करके एक कंपनी को कोयला देना कहीं से सही कदम नहीं है. इसका विरोध जेएमएम करता है.

सीटीओ पर ध्यान देने की जरूरत
विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि प्रबंधन को कबरीबाद माइंस के सीटीओ पर भी ध्यान देने की जरूरत है. यहां बता दें कि एमपीएल को कोयला उठाव की अनुमति दिए जाने के खिलाफ झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और सीसीएल ट्रक ऑनर एसोसिएशन लगातार आंदोलनरत है. यह आंदोलन 13 नवंबर तक चलना है.

इस दौरान झाकोमयू के अध्यक्ष तेजलाल मंडल, झामुमो नेता सह मुखिया हरगौरी साहू, जानकी पांडेय, भैरो मंडल, चुड़का हांसदा आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via