Untitled 1 Copy 9

देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. 6 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ें जारी करके इसकी जानकारी दी है. बता दें कि बीते हफ्ते फॉरेन करेंसी एसेट्स में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि गोल्ड रिजर्व, आईएमएफ में मिला में विशेष निकासी अधिकार और आरक्षित मुद्रा भंडार घटा है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से लगातार विदेशी भंडार में बढ़ोतरी हो रही थी. हालांकि कुछ हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट भी आयी. 30 जुलाई को भी विदेशी मुद्रा भंडार 9.427 अरब डॉलर बढ़कर 620.576 अरब डॉलर पहुंच गया था. 23 जुलाई को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आयी थी. यह 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया था.

इसे भी पढ़े :-

कोरोना की संभावित तीसरी लहर की शुरुआत कहीं यही तो नहीं?

वहीं 16 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में यह 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.73 अरब डॉलर हो गया था. 9 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में भी यह 1.883 अरब डॉलर बढ़कर 611.895 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं 2 जुलाई को खत्म सप्ताह में यह 1.013 अरब डॉलर बढ़कर 610.012 अरब डॉलर हो गया था.

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि होने के कारण फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी बढ़ोतरी हुई है. 6 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 1.508 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 577.732 अरब डॉलर हो गया. बता दें कि फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है.

इसे भी पढ़े :-

हवाई जाहज की किराया पर सरकार ने किया भारी वृद्धि

30 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में एफसीए 8.596 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 576.224 अरब डॉलर हो गया. मालूम हो कि इससे पहले हफ्ते में एफसीए में गिरावट आयी थी. 23 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.12 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 567.628 अरब डॉलर रह गया था.

16 जुलाई को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 46.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 568.784 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 9 जुलाई को खत्म सप्ताह में यह 1.297 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 568.285 अरब डॉलर हो गया था. 2 जुलाई को खत्म सप्ताह में यह 74.8 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 566.988 अरब डॉलर पहुंच गया था.

आंकड़ों के मुताबिक, देश का स्वर्ण भंडार 58.8 करोड़ डॉलर घटकर 37.057 अरब डॉलर पहुंच गया. बता दें कि इससे पहले देश के स्वर्ण भंडार में बढ़त देखने को मिली. 30 जुलाई को खत्म सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 76 करोड़ डॉलर बढ़ा. इसके साथ ही यह 37.644 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 23 जुलाई को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार में गिरावट आयी थी.

इसे भी पढ़े :-

रिम्स में एक बार फिर मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में विशेष निकासी अधिकार (SDR) 10 लाख डॉलर घटकर 1.551 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले यह 60 लाख डॉलर बढ़कर 1.552 अरब डॉलर हो गया था. बता दें कि देश के आरक्षित मुद्रा भंडार में भी बढ़ोतरी हुई है. 6 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 3.1 करोड़ डॉलर से घटकर 5.125 अरब डॉलर हो गया. वहीं 30 जुलाई को खत्म सप्ताह में आरक्षित मुद्रा भंडार 6.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 5.156 अरब डॉलर हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via