20210215 131639

राष्ट्रीय हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप दोनों विधायक संग बैठक कि डीएम.

सिमडेगा :11 वीं राष्ट्रीय महिला सब जूनियर चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने जिले के दोनों विधायक संग की चर्चा। विधायक भूषण बाडा कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, संग उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिले में आयोजित होने वाले 11वां राष्ट्रीय सब जुनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप 2021 के सफल आयोजन से संबंधित परिसदन भवन में बैठक की।

11वीं महिला हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार हेमन्त सोरेन द्वारा किया जायेगा। सिमडेगा में पहली बार 10 मार्च से 18 मार्च 2021 तक राष्ट्रीय सब जुनियर हाॅकी चैंपियनशिप का आयोजन एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम सिमडेगा में किया जायेगा। उपायुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि जिला प्रशासन चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर कृत संकल्पित है। चैंपियनशिप आयोजन को लेकर अभी से हीं जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। देश के 26 राज्यों से खिलाड़ी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को जिला लाने से लेकर उनके रहने के अलावे अन्य तैयारियां पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्य किया जा रहा है। विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंनगाड़ी ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को जिले में बेहतर सुविधा मिले। हम सभी मिलकर टीम भावना के साथ चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर कार्य करें। जिला के बेहतर प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन होगा।

वहीं विधायक भुषण बाड़ा ने कहा कि जिले में इस तरह के चैंपियनशिप के आयोजन से जिले के खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह वर्धन होगा एवं आने वाले समय में खिलाड़ियों में खेल के प्रति ओर अधिक रूचि बढ़ेगी। बैठक में चैंपियनशिप आयोजन के विभिन्न बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। जिला स्तरीय टीम का गठन करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं इस आयोजन को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित करने की सहमति जताई गई।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via