नीलकमल सिंह स्टारर शुभ विवाह गीत हुआ वायरल, अब तक मिले 43 मिलियन व्यूज.
विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के यूट्यूब चैनल पर रिलीज नीलकमल सिंह का शुभ विवाह 2020 खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 43 मिलियन यानि 43,535,510 व्यूज मिल चुके हैं, जो एक बेहतरीन रकार्ड है. यह गाना इन दिनों शादी विवाह के मौके पर हर जगह खूब सुने जा रहे हैं. इस गाने में नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी हहै और इसके म्यूजिक वीडियो में नजर भी आ रहे हैं, जिसकी खूब तारीफ हो रही है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वहीं गाने को लेकर नीलकमल सिंह ने कहा कि गाना मेरे दिल के करीब है. मैंने इस गाने को खूब एन्जॉय किया. इस गाने में हमारे देश के वैवाहिक संस्कार की अभिव्यक्ति है. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इस गाने को भरपूर प्यार और आशीर्वाद देंगे, क्योंकि यह गाना कहीं न कहीं सबों को जोड़ने वाला है.
पारंपरिक विवाह गीतों के संकलन को नए अंदाज में प्रस्तुत करने वाली म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी म्यूजिक के इस शुभ विवाह 2020 में नीलकमल सिंह के साथ नेहा, आनंद मोहन, रूपा सिंह व बलराम प्रसाद हैं. गाने को काजल श्री, आनंद मोहन, नीलकमल सिंह, अंतरा सिंह प्रियंका और अमृता दीक्षित ने गाया है. लिरिक्स अमन अलबेला और म्यूजिक लार्ड जी का है. पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. डीओपी रंजीत कुमार सिंह हैं.