Img 20210211 Wa0056

नीरज सिन्हा बनें झारखंड के नए डीजीपी.

रांची : एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार पीआर रहे, डीजी नीरज सिन्हा को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा वर्तमान में जैप के डीजी के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2019 में डीजी पद के लिए यूपीएससी ने 3 आईपीएस अधिकारियों का का पैनल झारखंड सरकार को भेजा गया था। उसमे तीसरा नाम नीरज सिन्हा का था।

गौरतलब है कि हेमंत सरकार ने एमवी राव को झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया था। लेकिन उन्हें यूपीएससी से पैनलिस्ट नहीं किया गया था। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जैप के डीजी नीरज सिन्हा को झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। राज्य के प्रभारी डीजीपी एमवी राव अग्निशमन एवं गृह रक्षा वाहिनी के डीजी बने रहेंगे।

झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की सेवानिवृत्ति के पहले वर्ष 2019 में यूपीएससी में डीजीपी पद के लिए राज्य सरकार ने छह आइपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा गया था। इसमें यूपीएससी ने जिन तीन आइपीएस अधिकारियों का नाम डीजीपी पद के लिए सरकार को भेजा था, उनमें वीएच राव देशमुख (अब सेवानिवृत्त), कमल नयन चौबे (पूर्व डीजीपी) व नीरज सिन्हा का नाम था। तत्कालीन रघुवर सरकार ने कमल नयन चौबे को डीजीपी बनाया था। हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद कमल नयन चौबे को स्थानांतरित करते हुए एमवी राव को प्रभारी डीजीपी बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via