Palghar

नेवी के जवान की15 जनवरी को उसकी सगाई हुई थी लेकिन नेवी के जवान का शव मुंबई के पालघर में जला अवस्था में नाले में

पलामू से अरुनीष सिंह की रिपोर्ट

15 जनवरी को उसकी सगाई हुई थी. मई में उसकी शादी होनी थी लेकिन नेवी के जवान की हो गयी मौत मामला बेहद ही गंभीर और हृदय विदारक है वो अपने घर में सबसे छोटा था सबसे दुलारा था हमारे नेवी की शान भी था लेकिन बताया जाता है की दस लाख की फिरौती के कारण उसकी जान ले ली गयी जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा निवासी नेवी का जवान सूरज कुमार दुबे की मौत हो गई है. जवान पिछले 6 दिनों से लापता था. शुक्रवार की देर शाम जवान मुंबई के नाले से जख्मी हालत में मिला. जवान का शरीर पूरी तरह से जल चुका था. उसे अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. सूरज कुमार दुबे गत 30 जनवरी को छुट्टी बिताकर ड्यूटी जॉइन करने कोयंबटूर जा रहा था. 30 जनवरी की शाम रांची से हवाई जहाज से वह हैदराबाद पहुंचा था. हैदराबाद से वह रात से गायब था. उसके दोनों मोबाइल लगातार स्विच ऑफ थे. परिजनों के द्वारा इस संबंध में चैनपुर थाना में सनहा दर्ज कराया गया था और पलामू एसपी से जवान को ढूंढने के लिए गुहार लगायी गई थी. पलामू पुलिस हैदराबाद पुलिस से संपर्क करके जवान को ढूंढने का प्रयास कर रही थी. परिजनों भी अपने स्तर से भी उसे ढूंढ रहे थे. इसी बीच जवान मुंबई में जख्मी हालत में मिला.पहुंचे हैं सारे लोग ट्रेन से गए हैं इसलिए उन्हें पहुंचने में अभी समय लगेगा कहा कि सूरज की मौत अब तक पहेली बनी हुई है. हैदराबाद से मुंबई पहुंच जाना और फिर उसे जला अवस्था में नाले में मिलना, मामला उसकी हत्या की ओर इशारा करता है. विकास ने कहा कि नेवी को इस संबंध में मुंबई पुलिस के साथ मिलकर अपने जवान की मौत का कारण जरूर स्पष्ट करना चाहिए. इससे जहां परिजनों को न्याय मिलेगा, वहीं नौसेना और पुलिस के प्रति विश्वास और प्रगाढ़ होगी. पूर्वडीहा के लोग अपने जवान के पार्थिव शव गांव पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बताया जाता है कि जवान सूरज कुमार दूबे मुंबई के पालघर से घायल अवस्था में मिला था. उसे घायलावस्था में उप जिला रुग्णालय हॉस्पिटल दहानू (पालघर जिला ) में भर्ती कराया गया था. जहां डाक्टरों ने सूरज की गंभीर स्थिति को देखते उसे भारतीय नौसेना अस्पताल पोत, में रेफर कर दिया. जहां डाक्टरों ने रात करीब 1 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिक जल जाने के कारण उसकी मौत होना बताया गया है. परिजनों द्वारा मुंबई पुलिस से बातचीत करने पर पता चला कि उन्हें जलाकर नाले में फेंक दिया गया था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहाँ पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. आगे की जांच की जा रही है कि यह जवान हैदराबाद से मुंबई कैसे पहुंचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via