Img 20210114 Wa0039

मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार का निरंजन नायक नें महत्व बताया.

गुमला : विद्यालय में सूर्य नमस्कार कर मकर सक्रांति मनाई गयी। मकर संक्रांति पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलआईसी के एबीएम निरंजन नायक प्रधानाचार्य फादर हेमलेट कुजुर उप प्रधानाचार्य फादर वीरेंद्र तिर्की शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ छात्रों ने डॉन बोस्को गुमला में सूर्या नमस्कार व अन्य योग अभ्यास किया। मौके पर अरुणिमा साहू, प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय योग शिक्षा महासंघ, झारखंड, ने विद्यालय के छात्रों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया।

उन्होंने योग के लाभों और उत्कृष्टता के बारे में भी बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निरंजन नायक ने कहा कि योग से शरीर को निरोग व भविष्य को संवारा जा सकता है। योग के क्षेत्र में शानदार कैरियर बनाया जा सकता है। अपने तय समय के हिसाब से कम से कम आधा घंटा या 45 मिनट सुबह योग अभ्यास से भविष्य का उज्जवल सपना साकार होगा। साथ ही साथ नई शिक्षा नीति मे योग विषय को शारीरिक शिक्षा। उपदिशा के स्थान पर मुख्य विषय में लाने के लिए समर्थन करने की मांग की।

शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via