20210509 141946

झारखंड से ओड़िसा जा रही थी बारात को ओडिसा पुलिस नें रोका, जानिए क्या हुआ उसके बाद.

ओडिसा : इस कोरोना काल में आपको एक राज्य से दूसरे राज्य जाना है तो आपको पहले उस राज्य का कोरोना प्रोटोकॉल आपको जानना जरूरी है नहीं तो आप परेशानी में पड़ जाएंगे, ऐसा ही कुछ हुआ झारखंड से ओडिसा जा रहे बारात के साथ। झारखंड के गुवा से ओडिशा के कुदलीबाद बारात ले जा रहे दूल्हा सोनाराम ठठेरा को बारातियों समेत ओडिशा सीमा पर मोहिपानी में तैनात पुलिस ने कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट नहीं होने के कारण वापस कर दिया। बाद में बारात मनोहरपुर पहुंची, जहां कोविड टेस्ट कराया गया। इसके बाद उन्हें ओड़िशा जाने की अनुमति मिली।

ओडिसा में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार आप अगर झारखंड से ओडिसा जा रहे हैं और कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है, अगर आपके पास कोविड की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो आपको घुसने नहीं दिया जायेगा। जैसा कि झारखंड से ओडिसा जानें वाले बारात के साथ हुआ। बारातियों को कोविड रिपोर्ट बनवाने में कई घंटे लग गए और बारात लग्न के समय से 2 घंटे देर पहुंची। गौरतलब है कि तीन दिनों में बारात को ओडिसा सीमा से लौटाने की यह तीसरी घटना है।

इस पूरे मामले पर दूल्हा सोनाराम ठठेरा और उसके पिता बुधराम ठठेरा ने बताया कि शनिवार को वे गुवा से ओड़िशा के कुदलीबाद बारात लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ओड़िशा के मोहिपानी के समीप तैनात पुलिकर्मियों ने उनसे कोविड की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट मांगी और रिपोर्ट नहीं होने के कारण सभी को वापस भेज दिया। ओडिशा पुलिस ने कहा कि नियमों के अनुसार बिना टेस्ट रिपोर्ट के उन्हें जाने नहीं दिया जायेगा। इसके बाद तीन गाड़ियों से जा रही बारात में दूल्हा, दो महिलाएं, 2 बच्चे समेत सभी 13 बाराती मनोहरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना जांच कराकर निगेटिव रिपोर्ट लेने के बाद उन्हें जाने की अनुमति मिली। ओडिसा पुलिस ने नियमों का हवाला देकर बारात लौटाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via