Videocapture 20201104 152609

केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लाखों की निकासी का मामले में एक गिरफ्तार.

Team Drishti.

पाकुड़ : केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर लाखों की निकासी का मामला सामनें आया है. पुलिस नें ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है.

महेशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आये दिन लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान के लाभुकों से अपराधियों के द्वारा ठगी एवं जालसाजी कर अंगुठे का  निशान एवं आधार कार्ड का नम्बर प्राप्त कर उनके खातों से रूपये निकासी कर लिये जाने की घटना सामनें आ रही थी. पुलिस द्वारा ठगी के मामले पर अंकुश लगाने एवं उद्भेदन करने को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और गुप्त सूचना के आधार पर छोट केन्दुआ गांव का रहनें वाला अब्दुल रशिद को ग्रामीणों  के0वाई0सी0 अपडेट कराने के नाम पर अंगुठे का निशान लेने का प्रयास करते हुए पकडनें पहुंची, पुलिस टीम को देखते ही अब्दुल रशिद अंसारी नामक युवक भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. पुछताछ एवं तलाशी के क्रम में उसके पास काफी मात्रा में ग्रामीणों का आधार कार्ड एवं मोबाईल का सीम कार्ड मिला, उसनें स्वीकार किया कि वे अपने साला के साथ मिल कर साईबर अपराध के घटना में शामिल रहे है और अभी भी उनके सी०एस०पी केन्द्र में बहुत सारा सामान छिपा कर रखा हुआ है. अब्दुल रशिद के निशानदेही पर उसके छोट केन्दुआ स्थित सी०एस०पी० केंद्र में तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में आपत्तिजनक साईबर अपराध करने से संबंधित सामानों को जप्त किया गया.

इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया के बयान के आधार पर महेशपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है। छापामारी दल में दिनेश प्रसाद चौरसिया,थाना प्रभारी, महेशपुर थाना,पु0अ0नि0 ब्रज किशोर सिंह, महेशपुर थाना,परी० पु0अ0नि0 टिंकु रजक, महेशपुर थाना,परी० पु0अ0नि0 पुनित कुमार गौतम, महेशपुर थाना,स०अ०नि० सुरेश प्रसाद, महेशपुर थाना,थाना सशस्त्र बल महेशपुर थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

बरामद सामान का विवरण

1. इलाहाबाद बैंक के खाताधारियों का 140 पासबुक,
2.भारतीय स्टेट बैंक का 06 पासबुक।
3.अंगुठा के निशान का मॉल्ड किया हुआ 12 पीस छोटे-छोटे प्लास्टिक के अन्दर में पैक।
4.बनांचल ग्रामीण बैंक का 01 पासबुक,
5.अलग-अलग बैंक का 07 चेकबुक।
6. अलग-अलग बैंक का 16 ए0टी0एम0 कार्ड,
7.स्टेट बैंक का 03 डेबिट ए0टी0एम0 कार्ड।
8.फिनो बैंक का 43 डेबिट कार्ड।
9.सैमसंग कम्पनी का 01 मोबाईल,
10. रियलमी का इन्ड्राईड मोबाईल-01.
11. जियो का हेन्डसेट मोबाईल-01 एंव सैमसंग का मोबाईल-01.
12. पेन कार्ड 01.
13. दो भोटर कार्ड,
14. दो राशन कार्ड,
15. दो पेन ड्राइव,
16. निकासी पंजी-01.
17. PMJAY पंजी-01.
18. ग्राहक पहचान पत्र -36 पीस.
19. एक्सिस बैंक का 01 सादा पासबुक,
20. मोरफो मशीन-02.
21. पीनो पेमेन्ट बैंक का कार्ड स्वाईप मशीन-01 पीस.
22. इलाहाबाद बैंक का 80 पीस सादा पासबुक,
23. डेल कंपनी का लेपटॉप-02
24. लेनेभो कम्पनी का लेपटॉप-01.
25. मोबाईल का 15 सीम कार्ड, 26. आधार कार्ड-18 पीस

गिरफ्तार अभियुक्त

अब्दुल रशिद अंसारी, पिता-स्व सुलेमान अंसारी, सा0-छोट केन्दुआ,थाना-महेशपुर, जिला-पाकुड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via