Img 20201102 Wa0008 Resize 48

ऑनलाइन डिलीवरी सिस्टम अब झारखंड के गाँव गाँव में ।

वरीय संवादाता ओम पांडेय

Img 20201102 Wa0010

सोमवार को झारखंड के 115 ब्लाक में csc द्वारा
ग्रामीण ई स्टोर distributor का भव्य शुभारंभ किया गया. अब गाँव गाँव में जरूरत के सभी सामानों का ग्राहकों तक ऑनलाइन delivery सिस्टम CSC द्वारा शुरू किया गया है. ग्राहक सीधे तौर पर इस सिस्टम से जुड़ कर अपनी जरूरतों का समान घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे. पहले यह सुविधा राज्य के बड़े बड़े शहरों तक सीमित था. गाँव के लोगों को अपनी जरूरतों को शहर जाकर पूरा करना पड़ता था. लेकिन csc ने लोगों को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से और vocal for local को बढ़ावा देने के लिए इस सर्विस को शुरू किया है.
इस सर्विस के शुरू होते ही ग्रामीणों को नए नए उद्यम को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही लोकल cadet के जरिए रोजगार भी उपलब्ध किए जा सकेंगे. ग्रामीण स्तर पर लोगों को अपना लोकल Product जैसे वन उत्पाद, बाँस के फर्नीचर, खिलौने, दिया, बीज, अचार, सब्जियां इत्यादि सैकड़ो उत्पाद को भी ग्रामीण ई स्टोर के माध्यम से बेचने का आधार मिल सकेगा.

इस कार्यक्रम का शुभारंभ CSC के CEO डाक्टर दिनेश त्यागी द्वारा किया गया. मौके पर ग्रामीण ई स्टोर के COO श्री राजा किशोर, CTO श्री सुबोध कुमार एवं राज्य के स्टेट हेड श्री शंभू कुमार, अनुपम उपाध्याय, प्रवीण कुमार, विक्रम वर्मा इत्यादि उपस्थित थे.
इस सुविधा को लाभ उठाने के लिए आम जन गूगल प्ले स्टोर से csc grameen estore app डाउनलोड कर लॉगिन कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via