20210118 161038

पलामू सांसद बिडी राम अपने संसदीय क्षेत्र में योजनाओं का लिया जायज़ा.

गढ़वा : गढ़वा में केंद्र की कई बड़ी-बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है इन योजनाओं को पूरा करने के लिए पलामू के सांसद बिडी राम इन दिनों गढ़वा में जी जान लगाए हुए है, उनका गढ़वा का लगातर दौरा भी हो रहा है। वे अपने साथ योजना से जुड़े अधिकारियों को ले जाकर कार्य स्थल पर मोनेटरिंग भी कर रहे है।

Img 20210112 Wa0021

पलामू सांसद बिडी राम अपने संसदीय क्षेत्र में योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काफी गंभीर है। इसको लेकर गढ़वा के आमलोग भी काफी खुश है, क्योंकि सांसद ने अपने चुनावी वादे के अनुरूप जितनी भी योजनाएं है उसे पूरा कर रहे हैं, पहले जिले में नहर की एक भी योजना नही थी वहां आज पांच सौ करोड़ की लागत से जिले के कई जगहों पर नहर योजना का काम चल रहा है। वहीं किसानों को उसके खेत तक पानी मिले इसे लेकर सांसद काफी गंभीर है वे लगातार कार्य स्थल पर पहुँच योजना को बड़ी ही बारीकी से जांच रहे है।

सांसद पूरे सुरक्षा के साथ नक्सल इलाके के रंका प्रखंड के भौरी गांव तथा बरगढ़ प्रखंड के उग्रा गांव जो छत्तीसगढ़ के सिमा पर है वहीं दोनों सीमाओं से होकर गुजरी कनहर नदी से पाइप लाइन बिछाने के कार्य योजना का एकबार फिर निरीक्षण किया। इससे पहले बिहार की सीमा पर सोन पाइप लाइन का भी निरीक्षण कर चुके है। सांसद की इस गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नही रहा। कार्य स्थल पर पहुँच स्थानीय लोग सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया।

ग्रामीणों का कहना है कि अब हम खेती को लेकर आत्मनिर्भर हो सकते है योजनाओं का निरीक्षण कर रहे पलामू सांसद का मानना है कि योजना के पीछे जबतक आप नही लगते है तबतक योजनाओं को आप बारीकी से निरीक्षण नही कर सकते है। केंद्र की जितनी भी योजनाएं है हम उसे पूरा करने में लगे हुए है ताकि समय पर योजनाओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से कुछ बिलंब जरूर हुआ लेकिन अब नही वहीं भाजपा जिला कमेटी का मानना है कि योजना पूरा होने से इस क्षेत्र का विकाश होगा और पलायन पर विराम लगेगा।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via