20201118 165012

थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरीडीह : लोक आस्था का महापर्व छठ शान्ति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने पर विचार विमर्श हेतु बुधवार को डुमरी थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था का पर्व छठ पारंपरिक ढंग से मनाया जाएगा, किन्तु सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वैश्विक संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मास्क पहनकर पर्व बनाएं ताकि अपने साथ साथ अन्य सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।वहीं थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास ने कहा कि यह पर्व आपसी सहयोग व सामाजिक समरसता का प्रतीक पर्व है। कहा कि सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी लोग प्रेम पूर्वक इस पर्व को मनाएं।

बैठक को भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, जेएमएम नेता राजकुमार पाण्डेय, बरकत अली, पंसस विवेक कुमार, निर्मल जायसवाल, जयकांत महतो आदि ने भी संबोधित करते हुए लोगों से सरकार के निर्देशों के अनुरूप पर्व मनाने की अपील की। मौके पर बिरेन्द्र मंडल, युगलकिशोर, महावीर शर्मा, अनवर अंसारी, रामप्रसाद, फुलचंद महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via