20201027 202752

जनता विकास को वोट करेगी,विनाश को नही : दीपक प्रकाश.

Team Drishti.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने उसे वोट करने को कहा जो सरकार में है। श्री प्रकाश ने कहा कि जनता हेमंत सरकार के पक्ष में क्यों वोट करेगी इसका भी कारण मुख्यमंत्री को बताना चाहिये। आखिर जनता ठगबंधन के पक्ष में वोट क्यों करे?

उन्होंने कहा जो सरकार राज्य को 10 महीने में ही विकास की जगह विनाश की गर्त में धकेल दे, जो बहन बेटियों की इज्जत,सुरक्षा सुनिश्चित नही कर सके, जिस सरकार में दलित आदिवासियों की नृशंश हत्या होती हो,जहां शहीदों के वंशजों की हत्याएं होती हो, जिस राज्य में लोग भूख से मरते हों, जहां किसानों, महिलाओं की कल्याणकारी योजनाएं बंद होती हो, जहां युवाओं की नौकरी छीन ली जा रही हो, जहां किसान यूरिया को अधिक कीमत पर खरीदने को मजबूर हो, जहां लाखो मजदूर फिर से राज्य के बाहर पलायन को मजबूर हो, जिस राज्य में उद्योग धंधे बंद हो रहे हों, मरीज दवाई के अभाव में मर रहे हो, जहां उग्रवाद फिर से सिर उठाने लगा हो, जहां राज्य के खनिज की तस्करी हो रही हो, जहां ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया हो, आखिर ऐसी सरकार का जनता क्यों समर्थन करेगी।

श्री प्रकाश ने कहा सत्ताधारी ठगबंधन उपचुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देखकर घबरा गया है। जनता परिवारवाद को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। श्री प्रकाश ने कहा इसीलिये अब पूरी कैबिनेट चुनाव प्रचार में उतर चुकी है। महा ठगबंधन के उम्मीदवार के द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है।

श्री प्रकाश ने कहा यह चुनाव पैसा बनाम पसीने की लड़ाई है। यह लोकतंत्र बनाम वंशवाद की लड़ाई है। यह सुशासन बनाम कुशासन की लड़ाई है। यह अराजकता बनाम शांति की लड़ाई है। श्री प्रकाश ने कहा कि 10 महीने की हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नही किया। सड़क के गड्ढे तक भरने में विफल सरकार आज फिर से नई नई घोषणाएं कर रही है। कहा कि जनता इसकी नियत और नीति को समझ चुकी है। ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने वाली सरकार है जिसकी वास्तविकता जनता समझ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via