Img 20210107 Wa0052

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित बड़े होटलों का नगर निगम के टीम के द्वारा किया गया भौतिक सत्यापन.

हजारीबाग : नगर निगम हजारीबाग की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा गुरुवार को निगम क्षेत्र में अवस्थित बड़े होटलों का भौतिक सत्यापन सुश्री फरहत अनिसी, नगर प्रबंधक एवं गठित टीम के द्वारा किया गया। झारखण्ड नगर पालिका सम्पत्ति कर ( निर्धारण संग्रहण और वसूली ) नियमावली 2013 एवं संशोधित नियमावली 2015 के अंतर्गत निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी भवन मालिकों के द्वारा अपने धृति कर का भुगतान स्व कर निर्धारण प्रक्रिया से किया जाना है। टीम के द्वारा निगम क्षेत्र में अवस्थित बड़े होटल जैसे आकाशदीप, होटल उपकार, होटल प्रिंस, होटल मयूरी रिजेन्सी और चार अन्य व्यवयासिक भवन का भौतिक सत्यापन किया गया।

उपरोक्त भवन मालिकों के द्वारा स्व कर निर्धारण प्रपत्र में अंकित क्षेत्रफल,रोड की चौड़ाई एवं उसकी उपयोगिता की जांच की गई। जिसमें भवन मालिकों के द्वारा भरे गए स्व कर निर्धारण प्रपत्र में दी गई जानकारी एवं टीम के द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में भिन्नता पाई गई है। टीम के द्वारा किये गए भौतिक सत्यापन के आधार पर पुनः सभी सम्बन्धित भवन मालिकों को डिमांड नोटिस भेजे जाने के लिए तैयारी की जा रही है।

बैठक में धर्मेंद्र राय विकास कुमार ( PMU ),रितिका प्रिंटेक के प्रतिनिधि श्री सुजीत मिश्रा,शेखर कुमार एवं संबंधित वार्ड के तहसीलदार उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर दिनाँक 06/01/2021 से दिनाँक 08/06/2021 तक नगर निगम हज़ारीबाग के द्वारा शहर के चार जगह बड़ा अखाड़ा, के बी स्कूल, अटल चौक तथा गांधी मैदान, मटवारी में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वाटर यूजर चार्ज से सम्बन्धित कैम्प लगाया गया है । यहाँ पर व्यक्ति अपने होल्डिंग टैक्स का सैफ करा सकते है या उसमे सुधार करवा सकते है।

यहाँ ट्रेड लाइसेंस, जल कर,बहोल्डिंग टैक्स इत्यादि का भुगतान किया जा सकता है । यहाँ नया ट्रेड लाइसेंस भी बनाया जा सकता है । सभी नागरिकों तथा दुकानदारो से अनुरोध है कि जिन्हें उपवर्णित विषयों से संबंधित आंकड़े सुधरवा लें तथा जिन्होंने भुगतान नही किया है,वे जल्द से जल्द भुगतान कर दे। निर्धारित तिथि के बाद निगम नियम संगत कारवाही करने को बाध्य होगा,इसके लिए नागरिक तथा व्यवसायी स्वयं जिम्मेवार होंगें।

हजारीबाग, कुंदन लाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via