20201128 110929

कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लें रहे हैं पीएम मोदी.

Team Drishti.

कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश के साथ साथ पूरे विश्व की हालात चिंताजनक होती जा रही हैं। आज पीएम नरेन्द्र मोदी कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है। आज भारत समेत पूरी दुनिया को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है।

20201128 111005

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं और वे यहां जाइडस कैडिला द्वारा बनाए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे हैदराबाद और फिर पुणे जाएंगे। पीएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।

20201128 110943

इस वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाइडस कैडिला के प्लांट पहुंच गए हैं, यहां कंपनी ZyCoV-D वी नाम से कोरोना वैक्सीन बना रही है। इसका पहले चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है और अगस्त से दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री हैदराबाद जाएंगे जहां वह कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के सेंटर का दौरा करेंगे। इसके बाद मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) का दौरा करेंगे, जिसने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए मशहूर दवा कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका’ और ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ के साथ भागीदारी की है।

20201128 110954

प्रधानमंत्री मोदी इन केन्द्रों का दौरा करेंगे और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे। कोरोना वैक्सीन की समीक्षा के बाद पीएम मोदी शाम में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via