Img 20201214 Wa0085

ओम इंडस्टीज कारखाना में पुलिस का छापा भाड़ी मात्रा में मिला मोबाइल टावर के उपयोग करने वाले लोहे.

जामताड़ा, अजय सिंह.

जामताड़ा : मिहिजाम थाना क्षेत्र केनगर के कानगोई औधोगिक प्रांगण स्थित ओम इंडस्टीज में पुलिस ने सोमवार को छापामारी कर भारी संख्या मे मोबाईल टावर के लिए प्रयोग होने वाले लोहे के सामग्री बरामद की है. छापामारी दल मे थाना प्रभारी सुमन कुमार, एएसआई एस जे रहमान सहित पुलिस बल शामिल थें. सूचना मिलने पर पुलिस निरिक्षक जामताडा सुरेन्द्र प्रसाद भी मौके पर पहुचें.

छापमारी के समय जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहा काफी संख्या मे मजदूर काम पर जुटे थे. पुलिस को देखते ही मजदूर मौके से गायब हो गये. पुलिस की यह कारवाई गुप्त सूचना मिलने पर हुई है. औधोगिक प्रांगण स्थित ओम इंडस्टीज के दो ठिकाने पर पुलिस को मोबाईल टावर की लोहे के ग्लवेनाइग्जड ऐंगल मिले है. करीब 100 टन टावर उपकरण बरामद किया गया है. इसे जब्त कर थाने ले जाने के लिए पुलिस को दो टको का सहारा लेना पडा है. ओम इंडस्टीज मे पत्थर कटाई के क्रशर मे प्रयोग होने वाला लोहे के दांता बनाया जाता है.

मौके से पुलिस ने टावर उपकरणो की कटाई कर रखे गये टुकडो को भी बरामद किया है. वहीं टावर के ऐंगल की कटाई कर उसे समान रखने का एक रैक भी बना पाया गया. पुलिस इस मामले मे ओम इंडस्टीज के संचालक श्रीकांत साव से पूछताक्ष कर रही है. इस मामले मे बातया गया है कि संचालक श्रीकांत साव ने पुलिस को पूछताक्ष मे कहा है कि मोबाइल टावर लगाने वाली एक कम्पनी के परिचित ने जगह नहीं रहने के कारण उनके फैक्टरी मे इसे रख छोडा है. इसके कागजात भी मौजुद है.

इस मामले मे थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि ओम इंस्डस्टीज मे मोबाईल टावर के उपकरण रखे होने की गुप्त सूचना मिली थी. पड़ताल किये जाने पर मौके से मोबाइल टावर मे प्रयोग होने वाले लोहे के ऐंगल इत्यादि बरामद किया गया है. फैक्टी के संचालक पुछताछ मे संतोषजनक उतर नहीं दिया है. और न ही इसके कागजात दिये है. पुलिस ने टापर के उपकरणो के जब्त कर कर इस पर विधि सम्म्त कारवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via