20210108 201440

पुलिस अंकल ट्यूटोरियल का उद्घाटन उपायुक्त व एसपी ने संयुक्त रूप से किया.

सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस अंकल ट्यूटोरियल कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से उपायुक्त व एसपी ने किया। एसएस प्लस टू स्कुल मे शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिमडेगा पुलिस ने पुलिस अंकल टियूटोरियल विधिवत कार्यक्रम को संबोधित करते उपायुक्त सुशांत गौरव ने बच्चों और शिक्षकों को अर्जुन और भगवान कृष्ण के प्रसंग बताते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षा पूर्ण करें। समय को महत्व दें, समय आपको महत्व देगा। समय का सदुपयोग करें।

पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तब्रेज ने कहा शिक्षा सर्वांगीक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पुलिस अंकल टियूटोरियल क्लास के 12 सेंटरों में 900 छात्र छात्राओं को शिक्षा दी गई। जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा में अच्छा परिणाम दिखाए। 80 प्रतिशत से उपर अंक लेकर अपने भविष्य की नींव मजबुत किए है। उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस अंकल टियूटोरियल के लिए 19 सेंटरों में अठारह सौ से अधिक मैट्रिक के छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाएगी। बच्चों को पढ़ाने के लिए एक सौ शिक्षक सहयोग दे रहे हैं।

सिमडेगा पुलिस ने सोशल पुलिसिंग के तहत पुलिस अंकल टियूटोरियल क्लास की शुरुआत की है। इसके तहत सिमडेगा के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 19 सेंटरों में 1800 से अधिक मैट्रिक के छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जाएगी। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पिछले पुलिस अंकल टियूटोरियल मे पढ कर बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर और स्कुल किट देकर सम्मानित किया गया।

सिमडेगा, शम्भु कुमार सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via