Videocapture 20210519 195850

दहकते अंगारों पर चलकर भगवान से कोरोना महामारी से निजात दिलाने को लेकर की गई प्रार्थना.

कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है और इस महामारी से निजात दिलाने को लेकर लोगों को अधिक अधिक वैक्सीनेशन कराई जा रही है। लेकिन वहीं इस महामारी के बीच आस्था और भक्ति भारी पड़ता नजर आया, भक्त दहकते अंगारों पर चलकर भगवान से इस महामारी से निजात दिलाने को लेकर प्रार्थना की गई।

Videocapture 20210519 195750

राजधानी रांची से सटे पिठोरिया गांव में शिव मंडा पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष मंडा पूजा फीका रहा। वर्षों से धूमधाम से मनाई जाने वाली परंपरा पिछले 2 वर्षों से टूट गई है। मंडा पूजा में शिव भक्त नंगे पांव दहकते अंगारे पर चल कर अपनी आस्था का परिचय दिया और शारीरिक दूरी बनाकर पुजारी पितांबर गोस्वामी और मंटू गोस्वामी ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर पूजा को संपन्न कराया, और भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती से गांव और इस राज्य या महामारी समाप्त हो इसको लेकर प्रार्थना की गई।

Videocapture 20210519 195811

आग में चलने की परम्परा को लेकर मांडा पूजा के पुजारी मंटू गोस्वामी ने बताया कि यह परम्परा सदियों से चला आ रहा है, दहकते अंगारो पर चलकर भक्त अपने भक्ति का परिचय देते हैं। इस बार मंडा पूजा में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती से महामारी निजात दिलाने को लेकर प्रार्थना की गई, वही आयोजन समिति के ब्रजकिशोर साहू ने कहा कि लोकपर्व मंडा पूजा हर साल धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन पिछले दो वर्षों से यह पर्व सादगी के साथ मनाया जा रहा है यह पर्व अच्छी बारिश, खेत-बारी और समृद्धि के लिए मनाया जाता है। मंडा पर्व के भक्त आराध्य भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via