20210316 210754

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव, 2021 को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन.

देवघर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दिनांक 16.03.2021 को निर्वाचन की घोषण उपरांत जिला देवघर अंतर्गत 13-मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूरे जिले में आचार संहिता लागू किया जाता है। साथ ही मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में दिनांक-17.04.2021 को मतदान किया जाना है।
इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी कि चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी है।

मधुपुर विधानसभा अंतर्गत लगभग 3,21,193 मतदाता हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। साथ हीं दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को पूर्व की तरह विभिन्न सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। इसके अलावे कोरोना संक्रमण को देखते हुए 1000 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ को लेकर उसी भवन सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, ताकि कोविड नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जा सके। मधुपुर उप चुनाव को लेकर कुल 409 बूथ चिन्हित हैं, जहाँ मतदान सम्पन्न कराये जाएँगे। साथ हीं आचार संहिता लागू होते ही जिले के सभी चेकपोस्टों पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्य किये जायेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक-23.03.2021 को गैजेटी नोटिफिकेशन की तारीख तय की गयी, नामांकण की तिथि दिनांक-30.03.2021 निर्धारित की गयी है, स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि 31.03.2021, नाम वापसी की अंतिम तिथि 03.04.2021 तय गयी है, मतदान की तिथि-17.04.2021 निर्धारित की गयी है। इसके अलावा मतगणना की तिथि 02.05.2021 निर्धारित की गयी है एवं चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 04.05.2021 निर्धारित की गयी है।

मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो इनमें मीडिया भी मदद करें। उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पोलिंग पार्टीज का गठन भी रैंड माईजेशन के द्वारा सुनिश्चित किये जाएँगे, ताकि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। इसके अलावे उन्होंने मधुपुर विधानसभा के सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की।

इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार सिन्हा ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निपष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। साथ हीं सीएपीएफ केन्द्रीय बल, राज्य पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति उप चुनाव को लेकर की जायेगी। उप चुनाव की तैयारियों को लेकर संवेदनशील बूथ, अतिसंवेदनशील बूथ, सामान्य बूथ का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियेां द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था कोलेकर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर के अलावा 107, 110 के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीमावर्ती ईलाकों में विशेष गश्ती व अवैध को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावे निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री योगेन्द्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशालदीप खलखो, प्रशिक्षु आईएएस श्री संदीप मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलब्यूस बारला, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, साईबर डीएसपी श्रीमती नेहा बाला, हेडक्वार्टर डीएसपी श्री मंगल सिंह जामुदा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री एबी राॅय, नजारत उप समहार्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री विवेक कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via