Img 20210313 Wa0061

पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रैली, पीएम का पुतला फुंका.

चंदवा : पुर्व घोषित कार्यक्रम के तहत केंद्र की भाजपा सरकार के जनविरोधी नितियों के कारण लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ किसान एकजुटता मंच ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया, पीएम का पुतला फुंका, सभा की। पेंशनर समाज परिसर से संयोजक दिपू कुमार सिन्हा, सह संयोजक अयुब खान, असगर खान, जितेन्द्र सिंह, बीरेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में निकली रैली इंदिरा गांधी चौंक पहुंचकर प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई, इसमें शामिल लोग पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की दाम कम करो, अडानी अंबानी की पोषक मोदी सरकार शर्म करो, पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद, केंद्र की भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना रोष प्रकट कर रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए दिपू कुमार सिन्हा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों भारी गिरावट के बावजूद भी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है, रसोई गैस के दाम एक हजार के पार है, आज पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर नब्बे के आसपास पहुंच गया है, इससे महंगाई आसमान छू रही हैं, दो महीने में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में करीब दो सौ रुपये की वृद्धि हुई है, बढ़ती मंहगाई से गरीब, मध्यम वर्ग और आम जनता के घर की रसोई प्रभावित हुई है, लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की दरों में वृद्धि की जा रही है, अयुब खान, सुरेन्द्र सिंह, रसीद मियां ने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है, खासकर महंगाई कम करने का नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार आज महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है, पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के कंपनियों के आगे मोदी जी घुटने टेक दिए हैं।

असगर खान, रामयश पाठक ने कहा कि जनता को महंगाई का तोहफा देकर सिर्फ पूंजीपतियों के विकास पर सरकार ध्यान दे रही है, पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि उसे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, जितेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार उरांव ने कहा कि मुफ्त में गैस सिलेंडर देकर धुवां से बचाने की बात करने वाली सरकार रसोई गैस की दाम बढ़ाकर महिलाओं को आंसु से रुला रही है, 85% खाली गैस सिलेंडर घरों में सोभा बढ़ा रही हैं,

बीरेंद्र कुमार, रविशंकर जाटव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार शिर्फ अडानी अंबानी के पोषक हैं, ये सत्ता के भूखे हैं, इन्हें देश की आम जनता से कोई मतलब नहीं है, कार्यक्रम में सरवर अंसारी, श्री राम शर्मा, ललन राम, कौलेश्वर जाटव, मो0 आरिफ, सुजीत कुमार, साजीद खान, रमजान सांई चिस्ती, गौतम कुमार रजक, रिझरूस पाल एक्का, विक्की खान, सनीफ मियां, बीनोद उरांव, परवेज खान, करीम अंसारी, नेजावत अंसारी, मो0 अरसद, संतोष पासवान, फुलदेव लोहरा, संजीत कुमार, भीरगु राज सिंह, प्रमोद गंझु, सरजु उरांव समेत कई लोग मौजूद थे।

इसके पूर्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने को लेकर पेंशनर समाज परिसर में रविशंकर जाटव की अध्यक्षता में किसान एकजुटता मंच की बैठक आयोजित किया गया, इसे सफल बनाने के लिए बहुजन चेतना मंच का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष सुरेश कुमार उरांव, सचिव रविशंकर जाटव, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बीरेंद्र कुमार, गौतम कुमार रजक, कुलेश्वर जाटव, मो0 एकराम, अब्दुल मोगनी, राजीव कुमार उरांव, सर्जन उरांव, प्रकाश गंझु, संरक्षक मंडली में किसान एकजुटता मंच के संयोजक एवं सभी सह संयोजक शामिल हैं, बैठक में बहुजन चेतना मंच के बैनर तले बाबा साहेब की जयंती पेंशनर समाज परिसर में धुमधाम से मनाने, कोष संग्रह एवं जन सम्पर्क चलाने का भी निर्णय लिया गया।

लातेहार, मो०अरबाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via