Screenshot 2020 10 01 18 54 31 11

चलो बेटियों के दर्द पर राजनीति चमकाएं

टीम दृष्टि

यूपी के हाथरस में निर्भया के साथ जो दर्दनाक हैवानियत की घटना घटी उसको लेकर लगता है कि नेताओं को कोई दुख नहीं है नेता बस अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं यूं तो हाथरस की घटना ने अभी पूरे देश को झकझोर रखा है लेकिन बीजेपी के नेता दूसरे के ऊपर आरोप मढ़ने में कमी नहीं कर रहे हैं रांची में ऐसा ही एक बयान देकर बीजेपी के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की है

कुणाल सारंगी ने बयान जारी कर झारखंड सरकार को महिला सुरक्षा पर बुरी तरह कोषा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा पर पूरी तरह से फेल हो गई है सात महीने में 1000 से ज़्यादा रेप के मामले दर्ज। राज्य सरकार इसकी न्यायिक जाँच करवाए।

झारखंड पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबित जनवरी से लेकर जुलाई तक 1033 रेप के मामले दर्ज हुए है जिसमें सिर्फ राजधानी राँची में 128 मामले दर्ज हुए हैं और रांची राज्य का रेप कैपिटल बनता हुआ देख रहा है।
कोरोना वायरस के कारण लगे हुए लॉकडाउन के समय पूरे राज्य में सार्वजनिक आवागमन व्यवस्था पर रोक थी और लोगों को ज़्यादा सा ज़्यादा घर पर ही रहने का निर्देश था लेकिन उसके वाबजूद बलात्कार की संख्या में बेतहाशा बृद्धि राज्य की ध्वस्त होती बिधि ब्यवस्था की और इंगित करती है।

महिलाओं के सुरक्षा के मामले में राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए

पिछले सात महीनों से लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अबतक क्या करवाई हुई है ?? जिस राज्य में महिलाएं सुरक्षित ना हो उस राज्य में विकाश के पैमानों की बात करनी बईमानी है !! भारतीय जनता पार्टी माननीय मुख्यमंत्री से अबिलम्ब इस विषय की न्यायिक जाँच करवाकर उचित करवाई करने की मांग करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via