Img 20201106 Wa0084

राजस्व शाखा, भू-अर्जन व कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई संपन्न.

Garhwa, V K Pandey.

गढ़वा : आज उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में राजस्व शाखा, भू- अर्जन व कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं के विषय में समीक्षा की।

उक्त बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों से वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अंचल वार वन भूमि पट्टा से संबंधित निरस्त दावों के विषय में पूछ ताछ की । चर्चा के क्रम में उन्होंने तीनों अनुमंडल यथा गढ़वा, श्री बंशीधर नगर व रंका में अवस्थित अंचलों के निरस्त दावों की जांच करने का निर्देश संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया । उन्होंने कहा कि दावेदारों की सूची सभी अंचलों को उपलब्ध कराई गई है, इसी क्रम में सभी दावेदारों के दावों की फिर से भौतिक जांच की जाए तथा 15 नवंबर 2020 तक अपने संबंधित अनुमंडल को ग्राम सभा की अनुशंसा के साथ योग्य लाभुकों का अभिलेख भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल स्तरीय समिति अपनी अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय वन अधिकार समिति निर्णय लेकर अंतिम अनुमोदन करेगी। जो भी अनुमोदन प्राप्त होंगे, उस अनुमोदन के उपरांत अनुमोदित लाभुकों को वन भूमि पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक में राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में दाखिल खारिज के 30 दिनों व 90 दिनों से अधिक के लंबित मामलों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसका निष्पादन निर्धारित समयावधि के अंदर कराना सुनिश्चित करें एवं मामलों का पर्यवेक्षण दिन प्रतिदिन किया जाए ताकि इस प्रकार का कोई भी मामला निर्धारित समयावधि से अधिक दिनों तक लंबित ना रहे। इसके अलावा उपायुक्त ने निर्वाचन शाखा की समीक्षा की ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 मतदाता प्रारूप प्रकाशन की तिथि 16 नवंबर 2020 है। साथ ही इस संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 16- 11- 2020 से 15- 12- 2020 तक किया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने जिला भू- अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कनहर सिंचाई योजना अंबार के तहत आदिम जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों, जिनका वन भूमि वनाधिकार होता है, से संबंधित मामलों को भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।

बैठक में किसान क्रेडिट लोन कु समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 11 नवंबर 2020 से पहले पीएम किसान लाभार्थियों के केसीसी के लिए अधिकतम आवेदन जनरेट करते हुए संबंधित शाखाओं को आवेदन पत्र जमा करें। इसके साथ ही शाखाओं में आवेदन पत्र जमा होते ही उसकी स्क्रुटीनी करने का निर्देश दिया गया, वहीं 10 नवंबर 2020 तक शाखाओं में प्राप्त सभी आवेदनों को मंजूरी देने की बात कही गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कैंप का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को केसीसी लोन इसके प्रति जागरूक करते हुज आवेदन लिया जाए जाए तथा बैंक कर्मियों की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट आवेदनों की जांच करते हुए उन्हें मंजूरी देने की प्रक्रिया की ओर अग्रसर किया जाए ताकि जल्द से जल्द इच्छुक किसानों को लोन मुहैया कराया जा सके।

मौके पर उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त गढ़वा, अपर समाहर्ता गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा जिला भू- अर्जन पदाधिकारी गढ़वा, परियोजना निदेशक एनएचएआई, जिला कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गढ़वा, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा, अग्रणी बैंक प्रबंधक गढ़वा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग गढ़वा, अंचलाधिकारी गढ़वा, अंचलाधिकारी डंडा, अंचलाधिकारी मेराल, अंचल अधिकारी डंडई, अंचलाधिकारी मझिआंव, अंचलाधिकारी कांडी अंचलाधिकारी बरडीहा, अंचलाधिकारी रंका अंचलाधिकारी चिनिया, अंचलाधिकारी रमकंडा अंचलाधिकारी नगर उंटारी, अंचलाधिकारी रमना, अंचलाधिकारी बिशनपुरा, अंचलाधिकारी भवनाथपुर अंचलाधिकारी केतार, अंचल अधिकारी खरौंधी अंचलाधिकारी धुरकी, अंचलाधिकारी भंडरिया, आत्मा विभाग गढ़वा से आए प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via