Img 20201111 Wa0088

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न.

हजारीबाग, कुंदन लाल.

हजारीबाग : आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सूचना भवन सभागार में की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बतायानकि सेविकाओं/सहायिकाओं के वैसे बच्चों को छात्रवृति लाभ दिया जाना है,जो कक्षा-9 एवं इससे ऊपर के कक्षा में अध्ययनरत है। उन्होंनें बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को छात्रवृति के लिए आवेदन सृजित करने का निदेष दिया। ई-आईएलए के तहत माड्यूल-1 से 21 तक का आॅनलाईन प्रषिक्षण प्राप्त कर पोर्टल पर दिनांक 15.12.2020 तक आवष्यक रूप से प्रविष्टी कराने का निदेष दिया गया। पोर्टल पर आॅनलाईन इंट्री के लिए यूजर आईडी/पासवर्ड बनाने में समस्या है, तो वे नोडल बाल विकास पदाधिकारी एवं नोडल महिला पर्यवेक्षिका से सम्पर्क कर निराकरण कर लेंगी।

साथ ही बी0आर0जी0 एवं एस0आर0जी0 का प्रषिक्षण जल्द से जल्द कराकर प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया । मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में लक्ष्य से कम उपलब्धि वाले बाल विकास परियोजनाओं को ससमय शत्-प्रतिषत उपलब्धि हासिल करने का निदेष दिया । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की गई । सभी महिला पर्यवेक्षिकाओ प्रत्येक दिन दो नये आवेदन सृजित करने का निदेष दिया गया । बैठक में आँगनबाड़ी केन्द्रवार अल्प कुपोषित एवं अति गम्भीर कुपोषित बच्चों का फ्लोअप करने एवं उनके अभिभावकों जागरूक करने का निदेष दिया। अति गंभीर कुपोषित बच्चे 3एसडी से कम बच्चों को एम.टी.सी.में भर्ती कराने का भी निदेष दिया गया । इसके अलावा गुड्डा-गुड्डी बोर्ड, ए.एम.पी.आर., पोषण डैषबोर्ड इंट्री एवं वी.एच.एस.एन.डी.अनुश्रवण करते हुए ससमय गुगल शीट में अपलोड करने का निदेष दिया गया। साथ ही पोषाहार अभिश्रव में कटौती करने पर उससे सम्बम्धित कारण स्पष्ट करना सुनिश्चित करेंगें । सेविका/सहायिकाओं के अनुपस्थिति विवरणी एवं पोषाहार अभिश्रव प्रत्येक माह के 2 वीं तारीख निष्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via