Videocapture 20201220 104559

अवैध तरीके से रेल ई टिकट बनाने वाले तीन लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा.

Team Drishti.

कोडरमा : कोडरमा आरपीएफ इन दिनों अवैध तरीके से ई रेल टिकट बनाने वाले गिरोह पर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आरपीएफ कोडरमा जवाहर लाल तथा IPF CIB DHN अनुराधा कुमारी साथ बल सदस्य स्थानीय थाना नवालशाही के सहयोग से दो साइबर कैफे में छापेमारी कर दो दुकानदार व एक सहयोगी को रेल ई टिकट के साथ नवलसाही थाना क्षेत्र से पवन कुमार राणा 22 वर्षीय मिस्टर हुसैन तथा जितेंद्र कुमार मेहता उम्र 22 वर्षीय को धर दबोचा है। साथ ही रेल ई टिकट बनाने वाले उपकरण तथा बनाया हुआ रिजर्वेशन 6 टिकट तथा पास्ट जर्नी का 20 ई टिकट भी जपत किया है।

20201220 104506

कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवालशाही थाना अंतर्गत पुरनाडीह चौक के पास राणा साइबर कैफे तथा डिजिटल साइबर पॉइंट में रेलवे के E टिकट का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर कोडरमा आरपीरफ तथा IPF CIB DHN अनुराधा कुमारी साथ बल सदस्य स्थानीय थाना नवालशाही के सहयोग से छापामारी की गई। जिसमें दुकानदार के लैपटॉप को चेक किया गया। पवन राणा के साइबर में छापेमारी मेंपर्सनल यूजर ID का इस्तेमाल कर रिजर्वेशन 05 e ticket कीमत Rs. 4373/- व past journey का 10 अदद e ticket कीमत Rs.14297/- बरामद हुआ। वही जितेंद्र मेहता दुकानदार के कंप्यूटर को चेक किया गया तो पर्सनल यूजर ID का इस्तेमाल कर Future journey का 01 अदद e ticket कीमत Rs. 2486/– व past journey का 10 अदद e ticket कीमत Rs.-13048/- बरामद हुआ।

Videocapture 20201220 104524

अवैध टिकट का कारोबार करने वाले दुकानदारों ने स्वीकार किया कि 400 से 500 अधिक मूल्य लेकर रेल ई टिकट बनाकर बेचते है। छापेमारी में पकड़े गए तीनो अभियुक्तों को खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via