Img 20201104 Wa0087

ग्रामीण विकास विभाग नई दिल्ली द्वारा मनरेगा कार्यो की हुई समीक्षा.  

गिरिडीह, दिनेश.

गिरिडीह : गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में मनरेगा योजना अंतगर्त चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने ग्रामीण विकास विभाग नयी दिल्ली की दो सदस्यीय टीम बुधवार को डुमरी पहुंची। टीम ने सर्व प्रथम डुमरी के रांगामाटी और बेरहा सुइयांडीह पंचायत के कई गांव में चल रहे प्रधान मंत्री आवास, पेंशन, मनरेगा योजना के कार्यो का निरीक्षण किया। टीम पहले रांगामाटी पंचायत पहुंची और यहां संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओ ने टीम में शामिल अधिकारियों और स्थानीय स्तर पर उनके साथ चल रहे अधिकारियों का स्वागत किया। 

रांगामाटी पंचायत में लक्ष्मी देवी के जमीन में बने बकरी सेड के आलावे गणेश तुरी से मुमताज अंसारी के जमीन पर मनरेगा के तहत बन रहे मोरम पथ का निरीक्षण किया वही बेरहासुइयांडीह पंचायत के चलमो में पूर्ण तालाब, खेल मैदान, निर्माणाधीन आम बागवानी के आलावे प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया इस दौरान टीम के शामिल सदस्यों ने दोनों पंचायत के पेंशन धारकों से पेंशन मिलने से सम्बंधित जानकारी ली, और होने वाले होने वाले समस्यों के बारे में पूछा टीम ने दोनों पंचायत में मनरेगा से सम्बंधित सेवन रजिस्टर अभिलेख को भी देखा। वही टेंगराकाला पंचायत के कुल्ही मे जेएसपीएल के महिलाओं ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।  इस दौरान टीम ने घोर नक्सल प्रभावित चन्दनकुरवा गांव मे बन रहे प्रधानमंत्री सडक योजना कार्य मे सडक को दोनो तरफ  से ढलान रखने का निर्देश दिया।         
टीम में नेशनल मोनेटरिंग टीम के सदस्य उमेन्द्र प्रताप सिंह, अमरनाथ थे इस दौरान टीम के साथ गिरीडीह के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा, बीपीओ अजित चौधरी, जेएसएलपीएस के प्रखण्ड प्रबंधक राजेश कुमार, पीएमवाई के प्रखंड प्रबंधक राजेश कुमार साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via