20210113 210516

तीन दिवसीय तातलोई मेला शुरू मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर साफा होड़ ने लगाया डुबकी.

दुमका : दुमका जिले के जामा प्रखंड मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूरी पर स्थित प्राकृतिक गर्मजल कुंड तातलोई में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेला का शुभारंभ बुधवार को हो गया। प्रथम दिन संथाल परगना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आयें साफा होड़ समुदाय के लोगों ने अपने अपने धर्म गुरुओं के साथ तातलोई जलकुंड में डुबकी लगाया और नेम निष्ठा के साथ पूजा अर्चना किया।

इस दौरान दुमका लोकसभा सांसद तातलोई पहुंच कर साफा होड़ समुदाय के साथ पूजा अर्चना में भाग लिया और आदिवासी समाज एवं संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना की और कहा कि संस्कृति हमारा धरोहर है और सभी लोगों को अपने अपने संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर साफा होड़ समुदाय के घोड़ीबाद जामा, राम मरांडी मोंहलबोना धर्म गुरु सोना लाल मरांडी, शिव नगर गुहियाजोरी धर्म गुरु बुद्धन हांसदा ने अपने अनुयायियों के साथ पूजा अर्चना किया।

अब यहां बता दें कि दुमका जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गर्म जल कुंड तातलोई सुमार है, जो सैलानियों को अपने ओर आकर्षित किया करते हैं। दुमका- भागलपुर मुख्य मार्ग बारापलासी बाजार से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गर्म जल कुंड चारों ओर से प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी हुई है एक तरफ़ जहां तातलोई नदी गर्म जल कुंड नंगी का पाँव पखारती है, वहीं दूसरी तरफ चारों ओर पहाड़ियॉं भी चार चांद लगाने में कम नहीं है। जो कि सैलानियों एवं पिकनिक मनाने वालों को अपनी ओर खींच लाती है। यहां वर्तमान में चार जल कुंड एक कूप एक यात्री सेड का निर्माण कराया गया है। तातलोई गर्म जलकुंड में सालों भर यात्रियों का आना लगा रहता है लेकिन यहां 25 दिसम्बर बड़ा दिन से 15 जनवरी तक पिकनिक मनाने वालों एवं मकर सक्रांति मले में डुबकी लगाने वाले सैलानियों का तांता लगा रहता है।

मकर सक्रांति पर 12 से 15 ज़नवरी तक मेला का आयोजन किया जाता है जो बुधवार बारह ज़न वरी से मेला का प्रारंभ हुआ। यहां मेला देखने एवं गर्म जलकुंड में डुबकी लगाने दूर दूर से आने वाले सैलानियों की तादाद काफी बढ़ जाती है। यहां मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है।मान्यता है कि यहां डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का चर्म रोग एवं पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। धार्मिक आस्था के लिए भी लोग अपने तन मन की पवित्रता के लिए मकर सक्रांति में डुबकी लगाने आते हैं।

इस दौरान साफा होड़ अपने अपने धर्म गुरुओं के साथ समूह में नहाने आते हैं इस दौरान लगे मेले में सभी प्रकार के जरूरत की सामग्री मेला में आने वाले लोग खरीददारी करते हैं। साथ ही मनोरंजन की भी एक से बढ़कर एक आकर्षण का केंद्र आयोजन किया जाता है। इस दौरान प्रशासन के अलावा आयोजन समिति भी सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में साफा होड़ धर्म गुरू समेत अनुयायी मौजूद थे।

दुमका, विकास कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via