IMG 20210628 WA0044

सुरक्षा बलों ने नक्सलियो के मंसूबे पर फेरा पानी, नक्सलियो द्वारा पुलिया के नीचे लगाया गया बम को किया डिफ्यूज़.

गिरिडीह : नक्सलियो केेे मन्सूूबे पर सुरक्षा बलों एवं गिरिडीह पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पानी फिर गया है दरअसल गुप्त सूचना पर एएपी गुलशन टिर्की सहित सीआरपीएफ के कमांडेंट राजवर्धन सिंह रौठोर आदि के नेतृत्व में सघन अभियान चलते हुए चिरकी पलमा पथ के सरैटोला स्थित ग्रामीण पथ के पुल के नीचे एक शक्ति शाली केन बम्ब बरामद किया गया और उसे एक्पर्ट के नेतृत्व में डिफ्यूज किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि नक्सलियो द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुचाने के इरादे से इस पल के नीचे बम प्लांट किया गया था परंतु सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियो के मंसूबे में पानी फेर दिया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में अभियान तेज़ कर दी गई है।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend