20210422 194939

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत दुकानों को कराया जा रहा बंद.

गढ़वा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है। इसको देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार दिनांक *22 अप्रैल 2021 से 29 अप्रैल 2021 तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया गया है। उसी के निमित्त गढ़वा जिले में भी उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद करवाया जा रहा है।

बताते चलें कि जिले के भवनाथपुर, चिनियां, रमकंडा, भंडारिया, नगर उंटारी, डंडा, डंडई, खरौंधी, केतार व गढ़वा समेत अन्य प्रखंडों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी की अगुवाई में इसका अनुपालन करवाया जा रहा है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर घूम कर आवश्यक सामग्री को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों को बंद कराया जा रहा है।

इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा राह चलते राहगीरों से भी अपील की जा रही है कि वह अपने घर पर ही रहे, अति आवश्यक कार्य के लिए ही से बाहर निकले। यदि वे बाहर निकलते हैं तो सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुरूप मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए ही बाहर निकले।

गढ़वा, वी के पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via