Img 20201112 Wa0011

श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से मिले.

Team Drishti.

झारखंड ऊर्जा विकास निगम सप्लाई एरिया बोर्ड मेदिनीनगर के अंतर्गत आने वाले डाल्टेनगंज, गढ़वा, लातेहार आदि के विभिन्न एजेंसियों में कार्यरत विद्युत कर्मी आज झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह: मुख्य अभियंता श्री संजय कुमार से मिले, और उन्हें विद्युत कर्मियों से संबंधित मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार भी शामिल थे।

Img 20201112 Wa0010

महाप्रबंधक के साथ हुए वार्ता में उपस्थित झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि विगत 2017 से विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से इस एरिया बोर्ड के अंतर्गत आने विद्युत कर्मी लगातार अपनी सेवा देते आ रहे हैं मगर उन्हें समय पर माहवारी का भुगतान नहीं हो पा रहा है वही 2017 से लेकर अब तक लगभग 6 बार से ज्यादा राज्य सरकार की ओर से महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हुई बावजूद आज तक एरियर का भुगतान नहीं हो पाया जिसको लेकर आज एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक सह: मुख्य अभियंता संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए इस पर अभिलंब कार्रवाई की मांग की साथ ही यह बात भी सामने आई कि पूरे राज्य के अंदर हर एरिया बोर्ड और ट्रांसमिशन जोन मे काम कर रहे आउटसोर्स कंपनियों से सब लोग त्रस्त परेसान हैं हर तरफ पेमेंट सहित एरियर, सेफ्टी किट अपडेट नहीं है जिससे कोरोना के इस महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर यह मानव दिवस कर्मी काम कर रहे हैं। पलामू बिजली वितरण के संबंध में यहां काम करने वाले विभिन्न सर्किल के मानव दिवस कर्मी काफी आक्रोशित थे।

Img 20201112 Wa0012

इस अवसर पर उन्होंने अपना मांग पत्र सौंपा जिसमे निम्नलिखित मांग शामिल

(1) समय सीमा के अंदर 2017 से अब तक का एरियर भुगतान किया जाए।
(2) नियमित माहवारी भुगतान सुनिश्चित किया जाए साथी इपीएफ ईएसआई का लाभ सभी को मिले यह व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए
(3) एजेंसी प्रथा खत्म कर झारखंड ऊर्जा विकास निगम की ओर से सभी कंपनियों में पूर्व की तरह मानव दिवस कर्मी का भुगतान विभाग की ओर से होनी चाहिए।
(4) झारखंड ऊर्जा विकास निगम के विभिन्न कंपनियों में होने वाली बहाली में एजेंसियों में काम कर रहे कर्मियों को पहले प्राथमिकता तय की जाए फिर बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए।
(5) बहाली के नाम पर राज्य के बहुत सारे मानव दिवस कर्मियों से अवैध वसूली हुई है उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।

इस अवसर पर संघ के महामंत्री अमित कुमार शुक्ला ने पलामू विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में कार्यरत धर्मदेव के काम के दौरान घायल होने का मामला उठाया जिसका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था। महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए ताकि उस विद्युत कर्मी का सही तरीके से इलाज हो सके। संजय कुमार ने सभी मुद्दों पर चर्चा के उपरांत यह आश्वस्त किया कि इस पूरे मामले मामले में विभाग की ओर से समुचित कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुकेश धर दुबे, मनीष शर्मा,राजेश,कुणाल, रामाशीष, शैलेन्द्र, शैलेश मेहता,विकाश, प्रिंस,संजय, कुणाल, राजनारायण शुक्ल, राज अमरेश गुप्ता, अमरेश ठाकुर, अवधेश कुमार, नसीम अहमद, सलेश कुमार और रोहित कुमार मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via