Jharkhand Highcourt

सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर दर्ज केस में सीएम का पक्ष सुनने के लिये हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है. सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सीएम हेमंत को सेक्शन 15ए के तहत नोटिस जारी किया है. अदालती प्रक्रिया के मुताबिक विक्टिम को को यह नोटिस भेजा जाता है. यह जानकारी अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने दी.

इसे भी पढ़ें
https://drishtinow.com/gadi-ko-mili/

अदालत ने कहा है कि एससी-एसटी एक्ट में निहित नियम के तहत बिना पीड़ित को सुने अदालत कोई आदेश पारित नहीं कर सकती है. इसलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज किया है. इसके खिलाफ आरोपित ऋषिकेश कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें

रांची स्मार्ट सिटी: 24 घंटे निगरानी में राजधानी, 40 RLVD, 41 ANPR, 81 सर्विलांस कैमरे से बचना है मुश्किल

सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कहा गया कि उनके खिलाफ किसी तरह का मामला नहीं बनता है. इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए. लेकिन अदालत ने इस मामले में गढ़वा एसपी को वीसी के जरिए हाजिर होने का आदेश दिया. अदालत ने इस मामले में एसपी गढ़वा पर नाराजगी जताई. वहीं कोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से इनकार कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via