20201202 213516

नक्सलियों के गढ़ में घुसे एसपी, इनामी नक्सली रविंद्र गंझू की तलाश.

Team Drishti.

गुमला : गुमला पुलिस ने एक फिर भाकपा माओवादियों के खिलाफ बिशुनपुर प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाकपा माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया है. इस ऑपरेशन का नेतृत्व गुमला एसपी एचपी जनार्दनन कर रहे हैं. ऑपरेशन के पहले दिन गुमला एसपी नक्सलियों की मांद कहे जाने वाले जमटी, कुम्हारी, निरासी, टेमरकरचा, बोरहा गांव में घुसे. एसपी को सूचना मिली थी कि इन इलाकों में नक्सलियों का आवागमन जारी है. गुमला से लातेहार घुसने के लिए नक्सली इसी क्षेत्र के रास्ते का उपयोग करते हैं. इसलिए एसपी इन गांवों में घुसे. जिन स्थानों पर नक्सलियों के ठहरने की सूचना थी.

हालांकि नक्सली नहीं मिले. परंतु एसपी को ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभार नक्सली रविंद्र गंझू अपने दस्ते के साथ इन गांवों में आता है. यहां बता दें कि रविंद्र गंझू पर पुलिस ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा है. एसपी मोटर साइकिल से गांवों में घूमे. वहीं कुछ जंगली इलाके में वे हथियार टांगकर पैदल चले. अभियान में एसपी के साथ एएसपी बीके मिश्रा, सीआरपीएफ के टू-आईसी दाओ किंडो, थाना प्रभारी बिशुनपुर, जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवान थे.

नक्सल अभियान के दौरान एसपी ने जमटी, कुम्हारी, निरासी, टेमरकरचा, बोरहा गांव के युवक युवतियों से भेंट किये. ग्रामीणों से बैठक किये. एसपी ने युवाओं से कहा कि आप सभी मुख्यधारा से जुड़कर रहे. आपकी थोड़ी से गलती आपका जीवन बर्बाद कर सकता है. इसलिए नक्सलियों से दोस्ती अच्छी नहीं है. अगर गांव में नक्सली आते हैं तो इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दें. ताकि पुलिस उन्हें पकड़ सके. उन्होंने युवाओं को खेल सामग्री देते हुए खेल के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने की अपील किये.

एसपी ने कहा कि अब तेजी से विकास के काम हो रहे हैं. हर जगह रोड व पुल बन रही है. इसलिए नक्सलियों से अपील है. वे अब मुख्यधारा से जुड़कर रहे. अगर सरेंडर करते हैं तो सरकार की तरफ से पूरी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिशुनपुर इलाके के नकुल यादव व मदन यादव ने सरेंडर किया. आज वे अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. परिवार से उनका मिलना जुलना लगातार हो रहा है. इसलिए दूसरे नक्सली भी नकुल व मदन की तरह सरेंडर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via