20210407 163846

बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर सख्ती, उपायुक्त रांची और एसएसपी ने चलाया मास्क जांच अभियान.

राँची : कोरोना की दूसरी लहर को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। बिना मास्क चलने वाले लोगों और कोविड-19 के दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है। आज उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र ओझा ने शहर में मास्क चेकिंग अभियान चलाया।

सुजाता चौक और पीपी कंपाउंड में मास्क चेकिंग अभियान
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन और एसएसपी श्री सुरेंद्र झा ने सुजाता चौक पर पीपी कंपाउंड के आसपास मास्क चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर भी पदाधिकारियों द्वारा जांच की गई।

20210407 163856

बिना मास्क चलने वाले लोगों की जांच
अभियान के दौरान बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर सख्ती की गई। बिना मास्क के लोगों को जिला प्रशासन के गाड़ी में बैठा कर जांच के लिए जांच केंद्र भेजा गया। पॉजिटिव आने पर ऐसे लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा।

नो मास्क नो एंट्री का चिपकाया गया पोस्टर
सुजाता चौक और पीपी कंपाउंड के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों को लेकर जांच की गई। उपायुक्त ने दुकानदारों संचालकों को बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। बिना मास्क के किसी को दुकान में ना घुसने दें। ज़िला प्रशासन द्वारा दुकानों के बाहर नो मास्क नो एंट्री का पोस्टर चिपकाया गया।

20210407 163907

रात 8:00 बजे के बाद दुकानों को बंद रखें – उपायुक्त
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने सुजाता चौक और पीपी कंपाउंड के आसपास के दुकानदारों से बात करते हुए उनसे कोरोना से संबंधित दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि रात्रि 8:00 बजे के बाद अपनी दुकानों को बंद रखें, बिना मास्क के किसी को ना आने दें, अन्य दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें।

एसएमएस फार्मूला का पालन करें- उपायुक्त
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने रांची वासियों से एक बार फिर से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि हम सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के ना चलें, SMS फार्मूला का पालन करें, आने वाले दिनों में भी बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

20210407 163922

दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को भी उपायुक्त ने दिशा निर्देशों का पूरी तरह से करने को कहा है उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्रीमती समीरा एस एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सदर श्री राकेश रंजन उरांव भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via