Img 20210419 Wa0070

सख्ती से बेहतर समझदारी, वैसे ही सम्पूर्ण लॉकडाउन से बेहतर सेल्फ लॉकडाउन : उपायुक्त.

देवघर : बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम व कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यो कक समीक्षा बैठक का आयोजन गोपनीय कार्यालय कक्ष से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ हीं मास्क अर्थदंड अभियान को वृहत स्तर पर चलाने के उद्देश्य से अधिकारियों के अलावा रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, पुलिस अधिकारी व कर्मियों को भी लोगों को जागरूक करते हुए चालान काटने की अनुमति देने की बात कही।

होम आइसोलेशन के साथ होटल आइसोलेशन की व्यवस्था करें सुदृढ़ : उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड स्वास्थ्य सुविधा आदि की उपलब्धता को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही कोविड संक्रमित व्यक्ति की सुविधा हेतु होम आइसोलेशन के अलावा होटल आइसोलेशन की सुविधा को जिले में शुरू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे जल्द से जल्द कोविड कंट्रोल रूम मैनजमेंट ऑफिसर, कांटेक्ट ट्रेसिंग नोडल अधिकारी, वैक्सीनशन नोडल अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि जिला, प्रखंड, पंचायत, थाना स्तर से मास्क अर्थदंड अभियान का संचालन वृहत स्तर पर करें, ताकि वर्तमान में लोग मास्क की जरूरत और अहमियत को समझ सके। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सभी लोगों सतर्क और जागरूक करते हुए शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सकें। साथ प्रखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर से जुड़े आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं।

सभी प्रखण्डों में मास्क बनाने के कार्य से स्वयं सहायता समूह के दीदियों को जोड़ें : उपायुक्त
इसके अलावे बैठक के क्रम में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मास्क अर्थदण्ड अभियान के तहत मिलने वाले राशि का 20 रूपया स्वयं सहायता समूह की दीदियों को दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि सभी प्रखण्डों की दीदियों को इससे जोड़ते हुए उनके आय स्त्रोत को बढ़ाया जा सके। साथ हीं मास्क को लेकर जुर्माने की राशि के साथ मास्क के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दीदियों द्वारा हस्तनिर्मित मास्क आवश्यकतानुसार उक्त व्यक्ति को देना सुनिश्चित करें। इसके अलावे शेष बची हुई राशि को कोविड संक्रमित व्यक्ति की सुविधा हेतु खर्च किया जाए।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त, प्रभारी सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, चिकित्सकों की टीम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर, मधुपुर, सारठ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via