Img 20210124 Wa0020

सीसीएल एवं बीएसपीएचसीएल के बीच फ्रेडंली क्रिकेट मैच का सफलता पूर्वक आयोजन.

आज रांची के प्रतिष्ठित स्‍कूल टोरियन वर्ल्‍ड स्‍कूल के प्रांगण में सेन्‍ट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) एवं बिहार स्‍टेट पावर होल्‍डींग कंपनी लिमिटेड, पटना (बीएसपीएचसीएल) के बीच एक दिवसीय ‘फ्रेंडली क्रिकेट मैच’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन, विशिष्‍ट अतिथि टोरियन पब्लिक स्‍कूल के प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार सहित महाप्रबंधक (विधि) श्री पार्थो भट्टाचायर्जी, महाप्रबंधक (कल्‍याण) डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव श्री गुंजन सिन्‍हा, वरीय प्रबंधक (वित्‍त) श्री संजय कुमार सिंह, श्रीमती निर्मला किरण, श्री संजय कुमार एवं बड़ी संख्‍या में दर्शक उपस्थित थे। बीएसपीएचसीएल की टीम में पूर्व रणजी प्‍लेयर, सुनिल कुमार सिंह, झारखंड एवं मुम्‍बई से खेल चुंके रणजी प्‍लेयर अंकुल रॉय ने भी भाग लिया।

सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन ने मैच में स्‍वयं भाग लेकर खिलाडि़यों को श्रेष्‍ठ प्रर्दशन करने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व श्री रंजन ने खिलाडि़यों से परिचय भी प्राप्‍त किया। मैच में सीसीएल ने टॉस जितकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और कप्‍तान प्रकाश गहलौत ने तुफानी पारी खेलते हुये 42 बॉल में 72 रन बनाये जबकि श्रीचन्‍द्र ने 24 बॉल पर 40 रन एवं हिमांशु ने 35 बॉल पर 21 रन बनाकर बीएसपीएचसीएल के सामने 6 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया।

रनों का पीछा करते हुये बीएसपीएचसीएल की टीम ने 4 विकेट पर 20 ओवर 2 बॉल में ही 193 रन बना कर जीत हासिल कर लिया। अपने टीम की ओर से सर्वाधिक स्‍कोर यस्‍वीन शुक्‍ला ने 42 बॉल में 60 रन, अंकुल रॉय 31 बॉल में 57 रन, सुनिल कुमार सिंह 22 बॉल में 21 रन बनाये। बीएसपीएचसीएल के अंकुल रॉय को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। साथ ही विकास को ‘बेस्‍ट बॉलर’ जबकि सुनिल कुमार सिंह को ‘बेस्‍ट फिल्‍डर’ के रूप में घोषित किया गया। इसी तरह सीसीएल टीम के कप्‍तान प्रकाश गहलौत को ‘बेस्‍ट बैस्‍टमैन’ का खिताब दिया गया।

अवसर विशेष पर निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन ने कहा कि सीसीएल का स्‍वर्णिम इतिहास रहा है कि सीसीएल खेल क्षेत्र में भी उल्‍लेखनीय कार्य किया है। कोरोना महामारी के दौरान काफी समय के बाद इस तरह का आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन हम सभी के लिए अविस्‍मरणिय रहेगा। विशिष्‍ट अतिथि डॉ सुभाष कुमार ने सीसीएल का आभार व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि इस तरह का आयोजन टोरियन वर्ल्‍ड स्‍कूल के प्रागंण में होना गौरव की बात है और मुझे उम्‍मीद है कि सीसीएल द्वार आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा।

महाप्रबंधक (कल्‍याण) डॉ ए.के. सिंह ने अपने स्‍वागत भाषण में कहा कि नये वर्ष 2021 की शुरूआत दोस्‍ताना क्रिकेट मैच के साथ किया जा रहा है जो प्रशंसनिय है। इस मैच का उददेश्‍य है कि कोरोना को हराते हुये धीरे-धीरे पूरी सावधानी के साथ जीवन को आगे बढ़ाना है। मैच समाप्ति के बाद पुरस्‍कार समारोह के मुख्‍य अतिथि कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) श्री राम प्रकाश श्रीवास्‍तव, निदेशक (कार्मिक) श्री विनय रंजन, प्रिंसिपल डॉ सुभाष कुमार एवं अन्‍य अतिथियों ने खिलाडि़यों को पुरस्‍कृत प्रदान कर सम्‍मानित किया।

निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) श्री राम प्रकाश श्रीवास्‍तव, निदेशक (कार्मिक) ने मैच के सफल आयोजन के लिए आयोजकगण को बधाई देते हुये कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। मैच का समन्‍वय वरीय प्रबंधक (वित्‍त) संजय सिंह ने किया जबकि धन्‍यवाद ज्ञापन प्रबंधक (खेल) श्री आदिल हुसैन ने किया। मैच का आयोजन प्रबंधक (खेल) श्री आदिल हुसैन एवं टीम के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via