20201213 073207

संसद हमले की 18वीं बरसी आज, आज के दिन पूरा देश थर्रा उठा था.

Team Drishti.

आज संसद हमले की 18 वीं बरसी है। आज 13 दिसंबर है और आज से ठीक 17 साल पहले लोकतंत्र के मंदिर कही जाने वाली भारतीय संसद पर आतंकी हमला हुआ था। उस वक़्त संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था, विपक्ष खूब हंगामा कर रहा था जिसकी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। 18 साल पहले आज ही के दिन भारतीय संसद पर आतंकियों ने हमला किया था। आतंकवादियों के संसद भवन पर किए हमले से पूरा देश सन्न रह गया था। 5 हथियारबंद आतंकियों ने संसद भवन पर बमों और गोलियों से हमला किया था, इस हमले में 14 लोग मारे गए थे। इसमें हमले में शामिल 5 आतंकवादी भी थे। इस हमले में हमारे 8 सुरक्षाकर्मी और 1 माली शहीद हुए थे।

उस दिन पूरा देश थर्रा उठा, क्योंकि ये हमला देश की राजधानी और लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन पर हुआ था। आज भारत की संसद पर हुए हमले के 17 साल बीत गए और इस हमले की 18वीं बरसी को याद कर रहे हैं. साल 2001 में आज के ही दिन संसद पर हमले को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया था. और इस हमले का मास्टर माइंड था अफजल गुरु था।

हमले के बाद 15 दिसंबर 2001 को दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य अफजल गुरु को जम्मू-कश्मीर से पकड़ा. वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज के एसएआर गिलानी के अलावा दो अन्य अफसान गुरु और उसके पति शौकत हुसैन गुरु को पकड़ा गया। मामले की सुनवाई के बाद अफसान गुरु को बरी कर दिया गया। बाद में 29 अक्टूबर 2003 को गिलानी भी दिल्ली हाईकोर्ट से बरी हो गया।

फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और 4 अगस्त 2005 को शौकत हसन की सजा-ए मौत को बदलकर 10 साल सश्रम कारावास कर दिया गया। अफजल गुरु को मिली सजा-ए-मौत दी गयी गई और संसद हमले के 12 साल बाद 9 फरवरी 2013 को दोषी अफजल गुरु को सूली पर चढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via