Img 20201102 Wa0003

नक्सली हमले में घायल जवान के आग्रह पर कृषि मंत्री ने डीजीपी से की बात.

Team Drishti.

रांची : झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल आज मेडिका अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने लोहरदगा में माओवादियों द्वारा हमले में घायल दो जवानों से मुलाकात की. श्री बादल ने अस्पताल में भर्ती उपेंद्र कुमार सिंह और अंजनी कुमार पांडे से मुलाकात कर उनसे उनके स्वास्थ्य के विषय में जाना. दोनों जवान माओवादी हमले में आईडी ब्लास्ट और अंधाधुंध फायरिंग से घायल हुए थे, श्री बादल ने कहा कि माओवादियों के मंसूबों को हमारे यह जवान लगातार पस्त कर रहे हैं, सरकार को इन जवानों पर गर्व है जब तक ऐसे दिलेर जवान हम लोगों के पास है तब तक राज्य और देश में कोई दहशत का माहौल पैदा नहीं कर सकता है.

घायल जवान ने मंत्री जी से किया आग्रह, कृषि मंत्री ने तुरंत किया डीजीपी से बात

घायल जवान उपेंद्र कुमार सिंह ने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि उनकी सेवानिवृत्ति अवधि 2 साल से भी कम है, ऐसे में उनकी पोस्टिंग धनबाद कर दी जाए. कृषि मंत्री श्री बादल ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए अभिलंब डीजीपी श्री एमवी राव से बातचीत की और उन्हें कहा कि नक्सली हमले में घायल जवान उपेंद्र कुमार सिंह के आग्रह को स्वीकार करते हुए उनकी पोस्टिंग धनबाद कर दी जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via