Img 20201224 Wa0065

गिरिडीह के गांवा में सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, निकला साजिश कर हत्या का.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरिडीह : गिरिडीह के गांवा में जमीन विवाद को लेकर 18 वर्षीय युवक गुड्डू यादव की हत्या हुई। लेकिन हत्या के इस मामले को बुधवार की रात सड़क हादसे में हुए मौत का रूप दिया गया था। घटना के दूसरे दिन मृत युवक के परिजन गांवा थाना पहुंचे। और थाना प्रभारी धुर्व कुमार को साजिश कर गुड्डू कुमार के हत्या का आरोप चिहुतिया गांव निवाशी किशोर यादव, उमेश यादव, काली महतो, बिनोद यादव समेत ट्रैक्टर चालक पर लगाकर आवेदन दिया।

परिजनों द्वारा लगाए आरोप के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर को जहां जब्त कर लिया है। वहीं चालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए चालक ने भी पुलिस को बताया है कि ट्रैक्टर मालिक किशोर यादव ने ही चालक को गुड्डू पर ट्रैक्टर चढ़ाने का दवाब डाला था। जिसे सड़क हादसे का रूप दिया गया। मृतक गुड्डू की माँ सविया देवी और नाना नेमचंद महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुड्डू गांवा थाना इलाके स्थित अपना किराना दुकान बंद कर घर करने का घर चिहुटियां गांव लौट रहा था। इसी दौरान गुड्डू को एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया था। बुधवार की देर रात हुए घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम भी किया था। अब घटना के दूसरे दिन मामला हत्या का निकल कर सामने आया है।

परिजनों के अनुसार साजिश कर गुड्डू की हत्या के आरोपियों में किशोर यादव घटना की रात चालक और मजदूरों के साथ ही ट्रैक्टर पर ही था। परिजनों ने गुड्डू के हत्या का कारण एक ही परिवार के दो गोतिया के बीच जमीन विवाद होना बताया है। क्योंकि एक महीने पहले गुड्डू के पिता को भी इन आरोपियों ने साजिश कर मारा था। इस घटना के बाद गुड्डू के पिता का इलाज अब भी धनबाद में चल रहा है। इधर गांवा थाना प्रभारी धुर्व कुमार ने कहा कि पूछताछ के लिए रखा गया है। लेकिन पूछताछ में चालक ने परिजनों द्वारा लगाए आरोप से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via