20210303 202124

स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सशक्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों का किया औचक निरीक्षण.

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा देवघर प्रखण्ड के विभिनन पंचायतों का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अधरीगादर व खोरीपानन पंचायत की स्वयं सहायता समूह की दीदियों से उपायुक्त ने मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों व काम करने में आने वाली समस्याओं से अवगत हुए। साथ हीं दीदियों द्वारा बनायी जा रही पत्ते के प्लेट, दोना, विभिनन प्रकार के थाली को देखकर उपायुक्त ने दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी का यह प्रयास आपके गांव व पंचायत को एक नयी पहचान दिलाने का काम कर रही है।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने दीदियों को संबोधितकरते हुए कहा कि आने वाले 10 मार्च से मंदिर प्रांगण को थर्मोकाॅल मुक्त क्षेत्र बनाया जा रहा है। साथ हीं आगामी 10 अपे्रल शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शुरूआत की जायेगी। ऐसे में आप सभी के साहयोग से थर्मोकाॅल व प्लास्टिक के जगह पत्तों के बने प्लेट, थाली, दोना आदि का उपयोग बड़ जायेगा जिसके बाद आप सबों को जिले में ही बेहतर बाजार भी जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया जायेगा। आज आप सबों के कार्य करने के जजबे को देखकर यह कहा जा सकता है कि महिलाएं न सिर्फ स्वरोजगार के माध्यम से स्वाबलंबी बन अपने परिवार का भरन-पोषण भी कर रही है। इसके साथ ही अपनी मेहनत के जरीये अन्य महिलाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन रही है। इस दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के अधिकारियेां को निदेशित किया कि जिले में इस रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को जोड़ने का कार्य करें, ताकि प्रत्येक प्रखण्ड की दीदियों को इससे जोड़ा जा सके।

पत्तों के बने प्लेट, दोना, थाली से अच्छी आमदनी
उपायुक्त से बातचीत के क्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बतलाया गया कि वे लोग घर के काम-काज के बाद खाली बैठी रहती थी। खाली वक्त में कोई काम नहीं रहता था। लेकिन पत्तों से बनने वाले प्लेट, दोना विभिन्न प्रकार के थाली आदि के कार्यों को अपनाने के बाद न सिर्फ बेकार समय व्यवस्तता के बीच गुजरता है, बल्कि अच्छी आमदनी भी होती है। घर-परिवार खुशहाल है। बच्चों की पढ़ाई व रहन-सहन में काफी बदलाव आया है। पहले एक आदमी कमाता था उसी से गुजर चलता था, लेकिन अब दो लोगों की कमाई हो रही है। इसके अलावे उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में जेएसएलपीएस की टीम को निदेशित किया कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में और भी बेहतर कार्य योजना तैयार करें, ताकि सभी समूह की दीदियों को बेहतर विकल्प दिया जा सके।

टाॅक टू डीसी कार्यक्रम से जुड़कर अपनी समस्याओं से करायें अवगत : उपायुक्त
निरीक्षण के क्रम में सखी मंडल की दीदियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी को जानकारी दी गयी कि कोरोनाकाल में लोगों की समस्याओं के समाधन हेतु हर सोमवार को 11ः00 बजे से टाॅक टू डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आप सभी मेरा आग्रह होगा कि अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र के माध्यम से जुड़कर अपनी समस्याओं व शिकायतों को मेरे समक्ष रखें, ताकि उनका निराकरण किया जा सके।

महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता : उपायुक्त
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजनाथ भजंत्री ने जेएसएलपीएस के अधिकारियों को निदेशित किया कि वर्तमान में थर्मोकाॅल व प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में वैकल्पिक व्यवस्थाओं सुदृढ़ करने के उदेश्य से ज्यादा से ज्यादा सखी मंडल की दीदीयों को इससे जोड़ा जाय। इससे रोजगार के नये अवसर पैदा होगें एवं उनके आय के स्त्रोत में वृद्धि आयेगी। साथ हीं प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से इन पत्तों से बने पत्तल, दोना, प्लेट का उपयोग भी पर्यावरण के लिए बेहतर रहेगा। एक तरफ जहां प्लास्टिक के मुकाबले इससे पैसे की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर इन पत्तलों के निष्पादन में आसानी भी हो रही है।

उपायुक्त ने सखी मंडल की दिदीयों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का एक छोटा सा प्रयास एक साथ कई महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा कर देता है एवं इसका जीता-जागता उदाहरण ग्राम संगठन की महिलाएं हैं। सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से महिलाओं को इस रोजगार से जोड़ा गया है। इससे इससे महिलाएं न सिर्फ आत्म निर्भर होकर स्वरोजगार कर पा रही हैं बल्कि अपने आय से अपने घर परिवार के लिए कुछ बचत भी कर पाएंगी। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है कि हम सभी के साझा प्रयास से अब सखी मंडल की महिलाएं सशक्त होकर स्वाबलंबी हो रही हैं एवं दूसरों को भी अपने पैरों पर खड़ा होकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर रही हैं।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे प्रशिक्षु आईएस श्री संदीप मीणा एवं डीपीएम जेएसएलपीएस श्री प्रकाश रंजन एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via